साउथ के मशहूर एक्टर किच्चा सुदीप इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। किच्चा सुदीप साउथ ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी काफी फेमस हैं और उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। मगर इन दिनों एक्टर राजनीति में एंट्री और बीजेपी में शामिल होने को लेकर खबरों में बने हुए हैं। इसी बीच अब एक्टर को कथित तौर पर धमकी भरे लेटर मिले है।
दरअसल, किच्चा सुदीप की मैनेजर जैक मंजू को सोशल मीडिया पर किच्चा के प्राइवेट वीडियो को जारी करने का धमकी भरा लेटर मिला था। इसके बाद उन्होंने बेंगलुरु के पुत्तनहल्ली थाने में मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। बेंगलुरु पुलिस ने आईपीसी की कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है और मामले की जांच में जुट गई है।
केस दर्ज करने के बाद अब पुत्तनहल्ली थाने की पुलिस उस शख्स की तलाश कर रही हैं जिसने एक्टर को धमकी भरा लेटर भेजा है। पुलिस ने धारा 506 (आपराधिक धमकी) और धारा 504 (जानबूझकर अपमान) के तहत मामला दर्ज किया है और आरोपी को ट्रैक करने के लिए जांच तेज कर दी गई है।
बता दें कि आरोपी ने कन्नड़ एक्टर किच्चा सुदीप को दो लेटर भेजे और उनके निजी वीडियो को सार्वजनिक करने की धमकी दी। लेटर में साउथ स्टार के लिए अपशब्द लिखे हुए हैं। किच्चा सुदीप को भेजे गए ये लेटर उनके फैमली के केयरटेकर को मिले थे। वहीं, सुदीप के परिवार की तरफ से मंजूनाथ ने कहा कि इससे मानसिक प्रताड़ना हुई और ये एक्टर की इमेज खराब करने की साजिश है।
एक्टर की पॉपुलैरिटी को देखते हुए सीनियर पुलिस अधिकारी मामले की गहराई से जांच के लिए केस को सीबीआई को ट्रांसफर करने पर भी विचार कर रहे हैं। वहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि कन्नड़ एक्टर किच्चा सुदीप अगले महीने होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लिए प्रचार कर सकते हैं।