BJP में एंट्री की खबरों के बीच साउथ स्टार Kiccha Sudeep को मिले धमकी भरे लेटर, FIR दर्ज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

BJP में एंट्री की खबरों के बीच साउथ स्टार Kiccha Sudeep को मिले धमकी भरे लेटर, FIR दर्ज

बीजेपी ज्वाइन करने के रुमर्स के बीच कन्नड़ एक्टर किच्चा सुदीप को धमकी भरे लेटर मिले हैं। इस

साउथ के मशहूर एक्टर किच्चा सुदीप इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। किच्चा सुदीप साउथ ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी काफी फेमस हैं और उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। मगर इन दिनों एक्टर राजनीति में एंट्री और बीजेपी में शामिल होने को लेकर खबरों में बने हुए हैं। इसी बीच अब एक्टर को कथित तौर पर धमकी भरे लेटर मिले है। 
दरअसल, किच्चा सुदीप की मैनेजर जैक मंजू को सोशल मीडिया पर किच्चा के प्राइवेट वीडियो को जारी करने का धमकी भरा लेटर मिला था। इसके बाद उन्होंने बेंगलुरु के पुत्तनहल्ली थाने में मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। बेंगलुरु पुलिस ने आईपीसी की कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है और मामले की जांच में जुट गई है।
1680673591 kiccha sudeep 99256690
केस दर्ज करने के बाद अब पुत्तनहल्ली थाने की पुलिस उस शख्स की तलाश कर रही हैं जिसने एक्टर को धमकी भरा लेटर भेजा है। पुलिस ने धारा 506 (आपराधिक धमकी) और धारा 504 (जानबूझकर अपमान) के तहत मामला दर्ज किया है और आरोपी को ट्रैक करने के लिए जांच तेज कर दी गई है।
1680673604 kiccha sudeep 1658193607856 1659681361831 1659681361831
बता दें कि आरोपी ने कन्नड़ एक्टर किच्चा सुदीप को दो लेटर भेजे और उनके निजी वीडियो को सार्वजनिक करने की धमकी दी। लेटर में साउथ स्टार के लिए अपशब्द लिखे हुए हैं। किच्चा सुदीप को भेजे गए ये लेटर उनके फैमली के केयरटेकर को मिले थे। वहीं, सुदीप के परिवार की तरफ से मंजूनाथ ने कहा कि इससे मानसिक प्रताड़ना हुई और ये एक्टर की इमेज खराब करने की साजिश है।
एक्टर की पॉपुलैरिटी को देखते हुए सीनियर पुलिस अधिकारी मामले की गहराई से जांच के लिए केस को सीबीआई को ट्रांसफर करने पर भी विचार कर रहे हैं। वहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि कन्नड़ एक्टर किच्चा सुदीप अगले महीने होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लिए प्रचार कर सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।