बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी अपकमिंग फिल्म मिशन मजनू को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है जिसमें सिद्धार्थ का लुक इससे पहले कभी नजर नहीं आया है। इस फिल्म सिद्धार्थ के साथ साउथ अदाकारा रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं। मिशन मजनू के टीजर पर एक्टर की रूमर्ड गर्लफ्रेंड कियारा आडवाणी ने भी रिएक्ट किया है।
दरअसल, पिछले काफी से सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। कहा जा रहा है कि ये रूमर्ड कपल अगले साल की शुरुआत में सात फेरे लेने वाले हैं। हालांकि अभी तक इस बारे में दोनों की तरफ से कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर एक दूसरे पर प्यार लुटाते रहते हैं। इस बार भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला है।
वहीं सिद्धार्थ की फिल्म मिशन मजनू के टीजर आते ही कियारा ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है। कियारा आडवाणी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर मिशन मजनू का टीजर शेयर किया है और उसके साथ टीजर की तारीफ करते हुए लिखा, ”आउट स्टैंडिंग इंतजार है।” साथ ही कियारा ने फायर इमोजी भी ड्राप किया है। वहीं कियारा की स्टोरी को रीशेयर करते हुए शेरशाह एक्टर ने लिखा, “थैक्स की।”
बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा प्यार से कियारा को ‘की’ कहकर बुलाते हैं। कियारा और सिद्धार्थ की जोड़ी दर्शकों को ऑन स्क्रीन काफी पसंद आई थी। इन दोनों फिल्म शेरशाह में साथ काम किया था। फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था, फिल्म में कियारा और सिद्धार्थ के बीच जबरदस्त रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिली थी। खबरों के मुताबिक, शेरशाह के दौरान ही कियारा और सिद्धार्थ एक दूसरे के करीब आए थे।
सिद्धार्थ की मिशन मजनू एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, इसका निर्देशन शांतनु बागची ने किया है और यह फिल्म 19 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म की कहानी 80 के दशक की शुरुआती सालों में भारत-पाक के बीच हुई रस्सा-कसी पर बेस्ड है। फिल्म में भारत के एक गुप्त एजेंट द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ सबसे डेरिंग मिशन की कहानी को पर्दे पर पेश करेगी जो हमारे इतिहास के पन्नों से कोसों दूर है।