कियारा आडवाणी का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक , फैन्स को दी ये चेतावनी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कियारा आडवाणी का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक , फैन्स को दी ये चेतावनी

हाल ही में कियारा आडवाणी का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है। कियारा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने

फिल्म कबीर सिंह फेम कियारा आडवाणी ने बेहद कम समय में बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई है। चंद फिल्में करने के बावजूद कियारा का करियर शानदार सफल रहा है और उनके पास कई बिग बजट प्रोजेक्ट है। कियारा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है लेकिन हाल ही में वो हैकर्स के निशाने  पर है। 
1570609633 71041917 133085068046958 1782407578202534901 n
जी हाँ हाल ही में उनका ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है। कियारा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने ट्विटर अकाउंट हैक होने की सूचना दी है। साथ ही उन्होंने अपने फैंस को चेताया है कि वह उल्टे-सीधे ट्वीट और कॉन्टेंट से सावधान रहें। 
1570609648 101
कियारा ने अपने फैंस को भरोसा दिलाते हुए बताया कि उनकी उनका अकाउंट रिकवर करने की कोशिश कर रही है और जल्द ही उनका अकाउंट वापस उन्हें मिल जायेगा। साथ ही उन्होंने लिखा उनके अकाउंट पर हो रहे अजीब ट्वीट्स को इग्नोर करें।
1570609654 100
बता दें इससे पहले भी कई बॉलीवुड सेलेब्स के अकाउंट हैक हो चुके है। अमिताभ बच्चन, शाहिद कपूर, करण जौहर, श्रुति हासन, अनुपम खेर, रितिक रोशन, हंसिका मोटवानी तक के अकाउंट को हैकर्स ने निशाना बनाया था। 
1570609664 70222903 549170675622980 6783902504806680652 n
वर्क फ्रंट की बात की जाए तो कियारा आडवाणी की पिछली रिलीज़ फिल्म कबीर सिंह ब्लॉक बस्टर साबित हुई थी।  कियारा जल्द अक्षय कुमार – करीना कपूर की फिल्म  ‘गुड न्यूज’ में दिलजीत दोसांझ के साथ लीड किरदार में नजर आएंगी। 
1570609672 67659467 649839588840988 4505966582455353110 n
साथ ही कियारा आडवाणी अक्षय कुमार की ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ और सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘शेरशाह’ में भी काम कर रही हैं।  ‘भूल भुलैया 2’ में भी कियारा पहली बार कार्तिक आर्यन के साथ जोड़ी जमाती नजर आएंगी।

1570609677 72223370 518921035350050 7462653608631689631 n

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।