डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए Kiara Advani के स्टाइलिश आउटफिट्स रहेंगे बेस्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए Kiara Advani के स्टाइलिश आउटफिट्स रहेंगे बेस्ट

1286914837499275425900184046957974162507270n

डेस्टिनेशन वेडिंग फंक्शंस पर स्टाइलिस्ट आरेंज करना बड़ा मुश्किल होता है, लेकिन, उससे भी ज्यादा मुश्किल परफेक्ट साड़ी ड्रेप करना होता है

12809438710259846579177951139427287700814245n

इस वेडिंग सीजन फ्लैटरिंग साड़ी लुक क्रिएट करने के लिए रेगुलर साड़ी के बजाय रेडी टू वियर साड़ी स्टाइल कर सकती हैं

1270527964402972536519187541038732258552533n

स्टाइलिश साड़ी लुक के लिए कियारा से आउटफिट इंस्पिरेशन ले सकती हैं

4642913405821135174864606307379391094561286n

इस लुक में कियारा ने बेहद खूबसूरत ग्लोइंग मेकअप के साथ स्टाइलिश ऑफ शोल्डर कॉरसेट ब्लाउज को शिमर साड़ी को स्टाइल किया है

4637702795131116683594287501227487239728730n

ऐसे में आप भी खास इवेंट पर रेगुलर ब्लाउज के बजाय कॉरसेट ब्लाउज डिजाइन ट्राई कर सकती हैं

2914493334058304515995382332489903969793299n

आजकल पॉपुलर डीप वी नेक लाइन के साथ लाइट वेट लहंगा चोली स्टाइल कर सकती हैं

2913820047474570096254635263658315682689304n

इस तरह के आउटफिट में आप आसानी से इवेंट एंजॉय कर स्टाइलिश नजर आ सकती हैं

35512116928491245065400534047914118830214n

आजकल एथेनिक आउटफिट्स को स्टाइलिश और फैशनेबल लुक देने के लिए ट्रेंडी केप और जैकेट स्टाइल किए जा सकते हैं

3548925156237679819682538260309321557903846n

इस लुक में एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने बेहद खूबसूरत व्हाइट कलर इंडो वेस्टर्न आउटफिट को कंट्रास्ट ग्रीन ज्वेलरी के साथ पेयर किया है

35539483419233773280390894026923224592520948n

ऐसे में आप भी डेस्टिनेशन वेडिंग फंक्शंस पर कियारा की तरह स्टाइलिश नजर आना चाहती हैं

31238698712918160215705658589581584215134858n

इस लुक में उन्होंने रॉयल ब्लू कलर के खूबसूरत वेलवेट आउटफिट को मैचिंग ज्वेलरी और ग्लोइंग मेकअप लुक के साथ ट्राई कर सकती हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 + nineteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।