डेस्टिनेशन वेडिंग फंक्शंस पर स्टाइलिस्ट आरेंज करना बड़ा मुश्किल होता है, लेकिन, उससे भी ज्यादा मुश्किल परफेक्ट साड़ी ड्रेप करना होता है
इस वेडिंग सीजन फ्लैटरिंग साड़ी लुक क्रिएट करने के लिए रेगुलर साड़ी के बजाय रेडी टू वियर साड़ी स्टाइल कर सकती हैं
स्टाइलिश साड़ी लुक के लिए कियारा से आउटफिट इंस्पिरेशन ले सकती हैं
इस लुक में कियारा ने बेहद खूबसूरत ग्लोइंग मेकअप के साथ स्टाइलिश ऑफ शोल्डर कॉरसेट ब्लाउज को शिमर साड़ी को स्टाइल किया है
ऐसे में आप भी खास इवेंट पर रेगुलर ब्लाउज के बजाय कॉरसेट ब्लाउज डिजाइन ट्राई कर सकती हैं
आजकल पॉपुलर डीप वी नेक लाइन के साथ लाइट वेट लहंगा चोली स्टाइल कर सकती हैं
इस तरह के आउटफिट में आप आसानी से इवेंट एंजॉय कर स्टाइलिश नजर आ सकती हैं
आजकल एथेनिक आउटफिट्स को स्टाइलिश और फैशनेबल लुक देने के लिए ट्रेंडी केप और जैकेट स्टाइल किए जा सकते हैं
इस लुक में एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने बेहद खूबसूरत व्हाइट कलर इंडो वेस्टर्न आउटफिट को कंट्रास्ट ग्रीन ज्वेलरी के साथ पेयर किया है
ऐसे में आप भी डेस्टिनेशन वेडिंग फंक्शंस पर कियारा की तरह स्टाइलिश नजर आना चाहती हैं
इस लुक में उन्होंने रॉयल ब्लू कलर के खूबसूरत वेलवेट आउटफिट को मैचिंग ज्वेलरी और ग्लोइंग मेकअप लुक के साथ ट्राई कर सकती हैं