Kiara Advani का Off Shoulder कॉर्सेट लुक है काफी Royal, कीमत जान रह जाएंगे हैरान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Kiara Advani का Off Shoulder कॉर्सेट लुक है काफी Royal, कीमत जान रह जाएंगे हैरान

image 4186622

कियारा आडवाणी राम चरण के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गेम चेंजर’ की रिलीज के लिए तैयार हैं। इन दिनों वे फिल्म के प्रमोशन में जुटी हैं और इस बीच उनका एक शानदार लुक सामने आया है।

image 6513640

‘गेम चेंजर’ 10 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इससे पहले कियारा आडवाणी फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रही हैं। इस बीच उनका एक बेहद स्टनिंग लुक वायरल हो रहा है।

image 5507527

कियारा आडवाणी ने ऑफ व्हाइट कलर के कॉर्सेट में अपनी खूबसूरत फोटोज शेयर की हैं। इनमें वे किसी अप्सरा से कम नहीं दिख रही हैं।

image 505735

कियारा आडवाणी ने ये लुक अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गेम चेंजर’ के प्रमोशन के लिए चुना था। उनकी ये ड्रेस मसाबा गुप्ता के कलेक्शन में से एक है।

image 2743004

ऑफ शोल्डर कॉर्सेट के साथ कियारा ने मैचिंग दुपट्टा लिया था। इसपर गोल्डन वर्क था और अनानस का डिजाइन बना हुआ था।

image 995013

अपने लुक को एक्ट्रेस ने गोल्डन जूलरी के साथ कंपलीट किया था। गोल्डन ईयररिंग्स, बैंगल्स और रिंग उनके लुक को और खूबसूरत बना रहे थे।

image 3938135

स्मोकी आईज और खुले बालों के साथ कियारा काफी प्यारी लग रही थीं। इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में उन्होंने व्हाइट हार्ट इमोजी पोस्ट किया।

image 7058088

कियारा आडवाणी की इस ड्रेस की कीमत मसाबा गुप्ता के ब्रांड ‘हाउस ऑफ मसाबा’ की वेबसाइट पर महज 50 हजार रुपए है।

cc13f950512b27d59896aecfbb604f47191e1

बता दें कि कियारा इस लुक के साथ आज ‘बिग बॉस 18’ के सेट पर नजर आई थीं। इस दौरान राम चरण भी उनके साथ दिखे थे। ब्लैक टीशर्ट-पैंट के साथ ब्लू जैकेट पहने एक्टर काफी डैपर दिख रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen + nineteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।