संदीप वांगा रेड्डी की अपकमिंग फिल्म में नजर नहीं आएंगी कियारा अडवाणी, अब कौन बनेगी प्रभास की हीरोइन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

संदीप वांगा रेड्डी की अपकमिंग फिल्म में नजर नहीं आएंगी कियारा अडवाणी, अब कौन बनेगी प्रभास की हीरोइन

सुपरहिट मूवी कबीर सिंह के डायरेक्टर संदीप वांगा रेड्डी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म स्पिरिट को लेकर सुर्खियों

सुपरहिट मूवी कबीर सिंह के डायरेक्टर संदीप वांगा रेड्डी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म स्पिरिट को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। इस फिल्म के लीड एक्टर के लिए बाहुबली फेम एक्टर प्रभास को साइन किया गया है। वहीं फिल्म की लीड एक्ट्रेस के नाम पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है। राधे श्याम भले ही बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई हो।
1652699245 64219646 344017322938952 9178865291364763080 n
मगर प्रभास का क्रेज अभी भी फैंस के बीच बरकरार है। ऐसे में फिल्म मेकर्स की तलाश पूरी नहीं पा रही है जो प्रभास के स्टारडम को मैच कर सकें। पिछले दिनों खबरें थी कि एक्ट्रेस कियारा आडवाणी को प्रभास के अपोजिट कास्ट किया जा रहा है लेकिन अब इस खबर को एक्ट्रेस की तरफ से नकार दिया गया है।
1652699341 244483835 3111236735772083 8715879662943897639 n
कियारा की तरफ से फिल्म स्पिरिट को लेकर खबरों को बेबुनियाद बताया गया है साथ ही अभिनेत्री के प्रवक्ता ने कहा, “कियारा को इस फिल्म के लिए अप्रोच नहीं किया गया है। ऐसे में आप इस अफवाह को और ना फैलाएं। अगर ऐसी कोई भी बात होगी तो हम आपको जानकारी दे देंगे।” कियारा की तरफ से आए इस स्टेटमेंट ने फैंस का दिल तोड़ कर रख दिया है। जो प्रभास और कियारा को साथ देखने के लिए काफी बेताब थे।
1652699354 279390727 140514605194523 2897290092614285410 n
फिलहाल डायरेक्टर संदीप इन दिनों अपनी फिल्म एनिमल में बिजी है। इस फिल्म रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना पहली बार साथ नजर आने वाले हैं। तो वहीं प्रभास भी अपनी आगामी फिल्मों की शूटिंग कर रहे है। वैसे बता दें कि इस फिल्म में प्रभास से पहले संदीप साउथ सुपरस्टार महेश बाबू को कास्ट करना चाहते थे लेकिन किसी वजह से उनकी बात नहीं बनी। खैर, फिल्म स्पिरिट’ के प्री- प्रोडक्शन का काम जल्दी ही शुरू होने वाला है।
1652699460 238864603 217383313729637 3746086706939771246 n
खबरों के मुताबिक फिल्म स्पिरिट में प्रभास की हिरोइन के लिए कियारा आडवाणी और पुष्पा फेम एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का नाम सामने आ रहा था। कहा जा रहा था कि रश्मिका और कियारा के बीच मेकर्स कंफ्यूज हैं। इन दोनों में से किसी एक को ही इस फिल्म के लिए कास्ट किया जाएगा। वैसे कियारा की तरफ से आए इस स्टेटमेंट के बाद रश्मिका का चांस बढ़ गया है। अब देखना होगा कि इस फिल्म में आखिर प्रभास की हीरोइन कौन बनती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।