समन्दर किनारे चिल करती दिखी Kiara Advani, तो लोगों ने किया सवाल- हनीमून पर हो क्या? सिद्धार्थ कहां है! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

समन्दर किनारे चिल करती दिखी Kiara Advani, तो लोगों ने किया सवाल- हनीमून पर हो क्या? सिद्धार्थ कहां है!

हाल ही में सुर्येगढ़ पैलेस में शादी रचाने वाली कियारा अडवाणी इन बीच पर छुट्टिया एन्जॉय करती नज़र

इन दिनों बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा कियारा आडवाणी अपने बिज़ी शेड्यल से समय निकाल छुट्टियों वाले मूड को एन्जॉय करती हुई नज़र आ रही हैं। जिसका सबूत उनकी लेटेस्ट तस्वीरें साफ दे रही हैं। की कैसे शादी के बाद ही काम पर लौटी कियारा ने अब फायनली अपने लिए समय निकाल ही लिया हैं।
1679728913 316325821 1130114307706222 7287205247447062936 n
उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ तस्वीरें भी साझा कीं। इनमें वह काफ़ी अट्रैक्टिव लग रही हैं। हालांकि कियारा की फोटोज पर कमेंट करने वाले फैंस ने सिद्धार्थ को ज्यादा याद किया। कई फैंस ने तो यहां तक पूछा कि क्या आप हनीमून पर गए हुए हैं?
बॉडी सूट में नजर आई कियारा 
1679728676 337154271 730706915258276 1571565807976667052 n
कियारा ने दो दिन पहले ही सोशल मीडिया पर बीच साइड की कई फोटोज शेयर कीं हैं जिसमे उनका काफी अट्रैक्टिव लुक सामने आया। इनमें वह व्हाइट टर्टलनेक बॉडी सूट में नजर आ रही हैं और साथ ही अपने किलर पोज़ से लोगो को दीवाना करती हुई दिख रही हैं। अपने इस लुक को कम्प्लीट करने के लिए उन्होंने स्लिट टाई-डाई प्रिंट स्कर्ट के साथ इस टॉप को पेयर किया हुआ है। फोटो के साथ कियारा ने लिखा, “बीच प्लीज़”।
करोड़ो लोगो ने पसंद किया पोस्ट 
1679728683 337320133 233286715836931 1771108858342059896 n
बता दे कि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली कियारा को लाखो लोग फॉलो और पसंद करते हैं। जिसमे उनके द्वारा इस लेटेस्ट शेयर की गई पोस्ट पर अबतक 2 करोड़ से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं और छह हज़ार से ज्यादा लोगों ने इस पोस्ट पर कमेंट किया हैं। 
लोगो ने उठाये सवाल 
1679728847 336944559 529197896067973 5745157238877814879 n
कियारा की ये तस्वीर जितनी सुंदर हैं उतनी उनके फैंस को ये तस्वीर अधूरी भी नज़र आई आखिर शादी के बाद पहली बार कियारा वकेशंस पर निकली हैं और ऐसे में सिर्फ अकेली कियारा को ही देखा जाये ये तो कुछ अधूरा हैं ही। तो बस इसी पर जवाब मांगते हए एक फैन ने पूछा, क्या आप अकेले हनीमून पर चली गईं? वहीं, दूसरे यूज़र ने कियारा की तारीफ़ करते हुए लिखा, जब भी में आपको देखता हूं, तो ऐसा लगता कि सिद्धार्थ कितना भाग्यशाली है।
हनीमून पर हो क्या
1679728779 screenshot 4
वहीं, एक फैन ने कियारा के पति सिद्धार्थ के बारे में पूछा, सिद्धार्थ कहां पर हैं? आप अकेले ही बीच पर घूमने आ गईं? एक यूजर लिखा, फोटो को देखने के बाद लगा दीपिका पादुकोण हैं। जब ध्यान से देखा, तो पता चला कि आप हैं। 
7 फरवरी को सिद्धार्थ संग रचाई थी शादी 
1679728870 329622924 102507426080828 7061139934666021224 n
बॉलीवुड के इस पावर कपल ने 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में एक दूसरे के हो जाने की कस्मे खाकर शादी रचाई थी। जिसके बाद से ही इनकी शादी से जुडी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचती नज़र आई थी। और अब किआरा की ये तस्वीरें देख लोग इन्हे हनीमून की फोटोज़ भी समझ रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।