भूल भुलैया 2 की सक्सेस पार्टी से नदारत दिखी कियारा आडवाणी, कार्तिक आर्यन ने तब्बू संग किया धमाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भूल भुलैया 2 की सक्सेस पार्टी से नदारत दिखी कियारा आडवाणी, कार्तिक आर्यन ने तब्बू संग किया धमाल

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म भूल भुलैया 2 की सफलता से मेकर्स सातवें आसमान पर है।

कार्तिक आर्यन और
कियारा आडवाणी की फिल्म भूल भुलैया 2 रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त
कमाई कर रही है। महज 10 दिन में  मूवी ने
100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर डाली हैं। 
फिल्म के टीम से लेकर मेकर्स तक हर कोई इस वक्त खुद को सातवें आसमान पर
महसूस कर रहा है। फिल्म धीरे-धीरे बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स अपने नाम करने में लगी हुई
है।

1653976668 279178064 683737202680709 5144558293675794349 n

इसी को देखते हुए
बीती रात मुंबई में मेकर्स की तरफ से एक सक्सेस पार्टी रखी गई थी। इस पार्टी में
भूल भुलैया 2 की पूरी टीम शामिल हुई तो वही कुछ सेलेब्स भी पार्टी में शिरकत करते
हुए देखे गए। मगर एक ऐसा शख्स था जो इस पार्टी से गायब दिखा। जिसे लेकर अब सभी के
मन में सवाल खड़े हो गए है।

सक्सेस पार्टी में
फिल्म के लीड एक्टर कार्तिक आर्यन ने अपनी मौजूदगी से इस रात में चार चांद लगा
दिए। पूरी पार्टी में कार्तिक के चेहरे की खुशी देखते ही बन रही थी। वहीं उनके
अलावा फिल्म की बाकि कास्ट जैसे तब्बू, राजपाल यादव और
संजय मिश्रा ने भी पार्टी में खूब
मस्ती की।

कार्तिक और राजपाल
यादव के बीच एक स्पेशल बॉन्डिंग भी देखने को मिली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी
वायरल हो रहा है जिसमें कार्तिक आर्यन ने राजपाल यादव को अपनी गोद में ही उठा रखा
है। इस वीडियो पर फैंस जमकर कॉमेंट कर रहे है। कुछ फैंस उनकी तारीफ कर रहे है तो
वहीं कुछ लोग कियारा के बारे में भी पूछ रहे हैं।

1653976991 screenshot 1

1653977000 screenshot 2

जी हां हम बात करें
है कि भूल भुलैया 2 की लीड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की। जो अपनी ही फिल्म की सक्सेस
पार्टी में कही नजर नहीं आई। फिलहाल कियारा पार्टी का हिस्सा क्यों नहीं बनी इसकी
वजह का खुलासा नहीं हुआ है। वहीं कार्तिक आर्यन पार्टी में ब्लैक जैकेट में काफी स्टाइलिश
लग रहे थे।

1653976824 279491533 798101617820060 3243728488887782035 n

इस शाम के लिए तब्बू
ने खास
प्रिंटेड व्हाइट डिज़ाइनर
ड्रेस पहना हुआ था जिसमें वह बहुत सुंदर लग रही थी। फिल्म के डायरेक्टर अनीस बज्मी
अपने कैजुअल ब्लैक लुक में हमेशा की तरह फिट दिखे। इनके अलावा मिलिंद गुनाजी, भूषण
कुमार
, रोनित रॉय,
दर्शन कुमार और साजिद खान,
मृणाल ठाकुर, रकुल प्रीत पार्टी में मस्ती करते हुए देखे गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।