Shiddat एक्टर संग रोमांस करती नजर आएंगी Kiara Advani, पहली बार साथ दिखेगी ये फ्रेश जोड़ी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Shiddat एक्टर संग रोमांस करती नजर आएंगी Kiara Advani, पहली बार साथ दिखेगी ये फ्रेश जोड़ी

कियारा आडवाणी जल्द ही डायरेक्टर विजय लालवानी की अपकमिंग फिल्म में नजर आएंगी। यह एक हाइस्ट थ्रिलर फिल्म

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इन दिनों हर फिल्म मेकर की पहली पसंद बनी हुई हैं। इस साल कियारा की दोनों फिल्में भूल भुलैया और जुग जुग जियो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई। वहीं कियारा जल्द ही फिल्म गोविंदा मेरा नाम में दिखने वाली हैं। वहीं अब कियारा आडवाणी के हाथ एक नई फिल्म लग गई है। अदाकारा जल्द ही एक हाइस्ट थ्रिलर फिल्म में नजर आएंगी। इस फिल्म को डायरेक्टर विजय लालवानी डायरेक्ट करने वाले है। वही अब इस फिल्म को लेकर नया अपडेट सामने आया है।
1671090081 316487337 147144911397615 5544367253104642897 n (1)
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डायरेक्टर विजय लालवानी ने अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए कियारा आडवाणी के अपोजिट लीड एक्टर को कास्ट कर लिया है। विजय लालवानी की इस थ्रिलर फिल्म का टाइटल लंब है जिसमें कियारा आडवाणी के अपोजिट पॉपुलर टीवी सीरियल देवों के देव महादेव फेम मोहित रैना को कास्ट किया है। कियारा और मोहित पहली बार इस फिल्म में स्क्रीन स्पेस शेयर करते दिखाई देंगे।
1671090241 283500508 1951431108577822 2164393221859807585 n
खबरों के मुताबिक, इस थ्रिलर ड्रामा में की कहानी कियारा के कैरेक्टर के इर्द-गिर्द होगी, लेकिन मोहित भी फिल्म में स्ट्रांग कैरेक्टर निभाते नजर आएंगे। वहीं फिल्म में कियारा और मोहित का रोमांस भी देखने को मिल सकता है। फिल्म की शूटिंग अगले साल अप्रैल महीने से शुरू होगी। वहीं मेकर्स इस फिल्म को डायरेक्ट OTT पर रिलीज करने का प्लान बना रहे हैं।
1671090252 312386987 1291816021570565 8589581584215134858 n
टीवी के फेमस एक्टर मोहित रैना की फैन फॉलोइंग का काई जवाब नहीं है। उनकी एक्टिंग स्किल्स के लोग कायल हैं। फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक में भी मोहित ने अपने छोटे से रोल से ही लोगों को अपनी एक्टिंग से इंप्रेस कर दिया था। वहीं फिल्म शिद्दत में भी मोहित की एक्टिंग को लोगों ने काफी सराहा था। वहीं अब इस फिल्म में मोहित और कियारा की जोड़ी देखने के लिए दोनों के फैंस काफी एक्साइटेंड हैं।
1671090265 107089798 705498413624156 1295513090068691243 n
वर्क फ्रंट की बात करें तो कियारा आडवाणी की फिल्म गोविंदा मेरा नाम 16 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर भी लीड रोल में है। इसके अलावा कियारा अपनी अगली फिल्म सत्यप्रेम की कथा की शूटिंग कर रही हैं। इस फिल्म में एक बार फिर दर्शकों को कियारा और कार्तिक आर्यन का रोमांस देखने को मिलने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।