33 हजार की ब्रालेट-फ्लोरल पैंट में कियारा आडवाणी ने बिखेरा जलवा, तस्वीरें देख हो जाएंगे हैरान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

33 हजार की ब्रालेट-फ्लोरल पैंट में कियारा आडवाणी ने बिखेरा जलवा, तस्वीरें देख हो जाएंगे हैरान

बॉलीवुड की इस समय की सबसे ज्यादा कहरचित और सुर्खियां बटोरने वाली एक्ट्रेस कियारा अडवानी इन दिनों खूब

बॉलीवुड की इस समय की सबसे ज्यादा कहरचित और सुर्खियां बटोरने वाली एक्ट्रेस कियारा अडवानी इन दिनों खूब जलवे बिखेर रही हैं।  दरअसल एक्ट्रेस इन दिनों बैक टु बैक मूवी कर रही हैं। अभी-अभी एक्ट्रेस की भूल भुलैया 2 बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की हैं।  साथ ही इस साल की चर्चित फिल्मों में से एक भी कही जा रही हैं। वही फिल्म में कियारा कार्तिक आर्यन के साथ लीड एक्ट्रेस की भूमिका में नज़र आई हैं। वही फिल्म की सक्सेस पार्टी को एन्जॉय करते के साथ ही कियारा करण जौहर के निर्देशन में बानी फिल्म जुग-जुग जियो के प्रमोशन में लग गयी हैं।  जहां प्रमोशन के दौरान की एक्ट्रेस का एक लुक तेजी से वायरल हो रहा हैं।
1653899257 278629237 332268635662318 7433135614301175325 n  
कियारा का ये लुक हुआ सोशल मीडिया पर वायरल 
दरअसल फिल्म जुग जगु जियो के प्रमोशन में कियारा एक से बढ़कर एक लुक कैरी कर रही हैं। जहां हाल ही में कियारा का एक नया लुक सामने आया है, जिसमें वो सुपर गॉर्जियस लग रही हैं। जिसमे कियारा ने  मल्टी कलर स्टाइलिश हल्टर नेक ब्रालेट में नजर आ रही हैं, जिसे एक्ट्रेस ने फ्लोरल प्रिंटेड बेल बॉटम पैंट के साथ टीम अप किया है। वही अपने इस सुपर स्टाइलिश आउटफिट के साथ कियारा ने ब्लू कलर का फ्लोर लेंथ श्रग भी कैरी किया है, जो उनके लुक में चार चांद लगा रहा है। वही इस ब्रालेट-फ्लोरल पैंट की कीमत 33 हज़ार रूपये बताई जा रही हैं।  
1653899280 284017161 1124939481403959 3394206925675002274 n
एक्ट्रेस की लुक पर फैंस जमकर कर रहे कमेंट 
वही कियारा ने स्टनिंग आउटफिट में अपने लुक को डैंगलिंग ब्लू ईयररिंग्स के साथ ग्लैम टच दिया है। वही मेकअप की बात करें तो एक्ट्रेस ने न्यूड लिपस्टिक के साथ ग्लोइंग मेकअप किया है। बालों को उन्होंने सॉफ्ट कर्ल्स के साथ कंप्लीट किया है। वही ये लुक कियारा ने अपने मूवी प्रमोशन के दौरान कैरी किया है। वही अब कियारा के इस लुक पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं।  और फैशन डिवा कियारा की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। 
1653899408 279310946 525918238912196 6284336258970182652 n
जुग-जुग जियो की जमकर कर रहे प्रमोशन 
1653899356 283118820 518975149923721 6030161861999027854 n
वही कुछ दिन पहले ही फिल्म जुग जुग जियो का ट्रेलर लांच हुआ था। जिसे दर्शकों से काफी ज्यादा प्यार मिल रहा है। ये एक फैमिली ड्रामा मूवी है. जिसमें अनिल कपूर और वरुण धवन की जोड़ी कमाल की लग रही है। वही इस मूवी में वरुण और कियारा को शादीशुदा कपल के रूप में दिखाया गया है। वरुण धवन औरकियारा आडवाणी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म  ‘जुग जुग जियो’ का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं।वही मूवी अगले महीने 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।