कियारा और सिद्धार्थ ने वेडिंग आउटफिट्स किए फाइनल! देर रात मनीष मल्होत्रा के घर के बाहर हुए स्पॉट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कियारा और सिद्धार्थ ने वेडिंग आउटफिट्स किए फाइनल! देर रात मनीष मल्होत्रा के घर के बाहर हुए स्पॉट

एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा की डेटिंग की अफवाहें जोरों पर हैं। दोनों को

बॉलीवुड के पॉपुलर रुमर्ड कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। दोनों को अक्सर एक साथ भी स्पॉट किया जाता है। दोनों ने फिल्म शेरशाह में साथ काम किया था उसके बाद से ही दोनों की डेटिंग खबरें बॉलीवुड गलियारों में छाई हुई है। वहीं पिछले कुछ वक्त से दोनों की शादी खबरें सामने आ रही हैं। इसी बीच लवबर्ड्स को हाल ही में फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के घर पर एक साथ देखा गया। 
1671955108 233852084 2586921361609797 3774226579151104267 n
खबरों के मुताबिक, सिद्धार्थ और कियारा जनवरी 2023 में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। मगर अभी तक इनकी शादी को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। मगर इसी बीच 24 दिसंबर को सिद्धार्थ और कियारा को फिल्म इंडस्ट्री में मोस्ट फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के घर पर स्पॉट किया गया। इस दौरान कियारा और सिद्धार्थ दोनों अपनी-अपनी कार में पहुंचे।
1671954480 315352101 5610079035773452 3960764058110398469 n
सोशल मीडिया पर दोनों का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें दोनों फैशन डिजाइनर के घर से बाहर निकलते दिखाई दे रहे है। इस दौरान कियारा और सिड अलग-अलग बाहर आए और पैपराजी को रुककर पोज भी दिए। इस दौरान कियारा ने व्हाइट क्रॉप टॉप और व्हाइट पैंट पहना था। वहीं सिद्धार्थ ब्लू स्वेटशर्ट और व्हाइट पैंट में नजर आए।
1671954449 287742155 165454705959120 5461249394713988045 n
दोनों के एक ही वक्त पर मनीष के घर स्पॉट किए जाने के बाद लोग कयास लगा रहे हैं कि कपल शादी के आउटफिट्स को फाइनल करने के लिए मनीष मल्होत्रा के घर पहुंचा था। वहीं कुछ का कहना है कि दोनों नए साल यानी जनवरी में शादी के बंधन में बंध जाएंगे और इसी सिलसिले में दोनों मनीष मल्होत्रा के घर पहुंचे थे। हालांकि अभी तक सिद्धार्थ-कियारा ने अभी तक अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया है।

इस वीडियो को देखने फैंस तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं। जहां एक ने लिखा, ‘दोनों 15 जनवरी 2023 को ओबेरॉय सुखविलास चंडीगढ़ में शादी कर रहे हैं।’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘मनीष के घर पर?? शायद दोनों शादी के आउटफिट्स को फाइनल करने के लिए पहुंचे थे?’ एक अन्य यूजर ने लिखा- शादी की तैयारियां शुरु। एक ने लिखा- शादी के कपड़े।
1671954591 screenshot 1
1671954620 screenshot 9
1671954627 screenshot 8
1671954634 screenshot 7
1671954642 screenshot 6
1671954648 screenshot 5
1671954656 screenshot 4
1671954664 screenshot 3
1671954672 screenshot 2
बता दें कि कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि कपल ने अपना वेडिंग वेन्यू डिसाइड कर लिया है। रुमर्ड कपल ने अपनी शादी के खास दिन के लिए चंडीगढ़ के ओबेरॉय सुखविलास होटल को चुना गया है। इतना ही नहीं दोनों की  फैमिली ने शादी की तैयारियों भी शुरु कर दी है। कहा जा रहा है कि शादी के बाद मुंबई में कपल का ग्रैंड रिसेप्शन रखा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।