किआरा आडवाणी ने अपनी फिल्म कबीर सिंह पर बना शानदार मीम किया शेयर, फैंस भी है हैरान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

किआरा आडवाणी ने अपनी फिल्म कबीर सिंह पर बना शानदार मीम किया शेयर, फैंस भी है हैरान

कियारा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक चार्जर की तस्वीर शेयर की है जिसके ऊपर PREETI लिखा हुआ

शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म कबीर सिंह ने बॉक्स ऑफिस पर बम्पर कमाई की और फैंस ने इस फील को खूब प्यार दिया। फिल्म को क्रिटिक की आलोचना भले ही झेलनी पड़ी हो पर कबीर सिंह से इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में अपना रिकॉर्ड दर्ज करवाया है।  
1571470302 04
शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की परफॉरमेंस को भी खूब सराहा गया। खासकर युवा वर्ग को ये फिल्म खूब पसंद आयी। सोशल मीडिया पर भी फिल्म के डायलॉग्स और सीन काफी वायरल हुए है, जिसका फायदा भी फिल्म को भरपूर मिला। 
1571470310 01
एक्ट्रेस कियारा आडवाणी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली सेलिब्रिटीज में एक है और इंस्टाग्राम पर उनके करीब 8 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर है। हाल ही में कियारा ने फिल्म कबीर सिंह पर बना एक मीम अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जो खूब वायरल हो रहा है। 
1571470316 02
कियारा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक चार्जर की तस्वीर शेयर की है जिसके ऊपर PREETI लिखा हुआ है और साथ में ये भी लिखा है कि अब मेरे चार्जर को कोई टच नहीं करेगा ।  इस तस्वीर के कैप्शन में कियारा ने लिखा है ,’ ये अब तक का सबसे शानदार था। साथ ही उन्होंने स्माइली भी पोस्ट की है। 
1571470324 05
बता दें फिल्म कबीर सिंह ना सिर्फ शाहिद कपूर बल्कि कियारा आडवाणी के करियर का भी माइल स्टोन साबित हुई है और इस फिल्म के बाद कियारा आडवाणी को कई बड़ी फ़िल्में मिली है। बड़े निर्माता निर्देशक कियारा को अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहते है। 
1571470337 03
वर्क फ्रंट की बता की जाए तो कियारा आडवाणी जल्द अक्षय कुमार, करीना कपूर और दिलजीत दोसांझ के साथ फिल्म ‘गुड न्यूज’ में नजर आने वाली है और हाल ही में उन्हें कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ में लीड रोल में चुना गया है। इसके अलावा  कियारा अक्षय के साथ ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ ‘शेरशाह’ में भी काम कर रही है। 
1571470344 06

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।