पोज़ देते हुए ऊप्स मोमेंट का शिकार होने से बाल बाल बची अभिनेत्री कियारा आडवाणी , वीडियो वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पोज़ देते हुए ऊप्स मोमेंट का शिकार होने से बाल बाल बची अभिनेत्री कियारा आडवाणी , वीडियो वायरल

सीढिया चढ़ते हुए तो कियारा ने अपनी ड्रेस को संभाल लिया पर पोज़ देने के चक्कर में वार्डरॉब

बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म कबीर सिंह के प्रमोशन में बिजी है और इवेंट्स आदि में अपनी फिल्म का प्रचार कर रही है। बीते दिनों ऐसी ही एक प्रमोशन इवेंट के दौरान फोटोग्राफर्स को पोज़ देते हुए कियारा आडवाणी एक ऊप्स मोमेंट का शिकार होने से बच गयी। 
1559293665 60554336 1370322579773692 4279484170064612223 n
बीते दिनों कियारा को मुंबई में एक इवेंट फंक्शन के दौरान शानदार ब्लू बटन डाउन शर्ट ड्रेस में स्पॉट किया गया और कियारा ने फोटोग्राफर्स को निराश ना करते हुए काफी तस्वीरें भी खिंचवाई। 
1559293674 61192675 438106016982964 1821262888340477033 n
इस दौरान कियारा आडवाणी हलके मेकअप और बालों को लो – पोनीटेल अंदाज में बांधे दिखी। इसी दौरान हवा चलने की वजह से वो खुद को इस ड्रेस में थोड़ा काम कम्फर्टेबले महसूस कर रही थी। 
1559293682 61315738 441408179753413 6556031843846418915 n
सीढिया चढ़ते हुए तो कियारा ने अपनी ड्रेस को संभाल लिया पर पोज़ देने के चक्कर में वार्डरॉब मालफंक्शन का शिकार होने की वाली थी की उन्होंने बेहद समझदारी से खुद को ऊप्स मोमेंट का शिकार होने से बचा लिया। 
1559293689 61345324 440527036774144 3383903990501174074 n
अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जहाँ कुछ फैंस उनकी समझददारी की तारीफ कर रहे है वही कुछ फैंस ने उन्हें ढंग की ड्रेस का चयन करने की सलाह भी दी। 
देखिये कियारा का वायरल वीडियो 

;

पर अच्छी बात ये है की कियारा बिना वजह नेगेटिव पब्लिसिटी का आरोप लगने से बच गयी।  आपको बता दें कियारा आडवाणी की आखिरी रिलीज़ फिल्म कलंक बॉक्स ऑफिस पर ख़ास कमाल नहीं दिखा पायी थी। इस फिल्म में उनके साथ वरुण धवन , आलिया भट्ट , माधुरी दीक्षित , संजय दत्त और आदित्य रॉय कपूर मुख्य भूमिका में थे। 
1559293698 61774952 410229529826854 2237629860802037645 n
जल्द ही कियारा आडवाणी की फिल्म कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस अपर रिलीज़ होने वाली है और इस फिल्म में उनके साथ शहीद कपूर मुख्य भूमिका में है। साथ ही कियारा फिल्म शेरशाह, गुड न्यूज़ और इंदू की जवानी में भी नजर आएँगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − eleven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।