Kiara Advani Pregnancy: अपने बेबी में करीना कपूर की ये तीन खूबियां चाहती हैं कियारा आडवाणी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Kiara Advani Pregnancy: अपने बेबी में करीना कपूर की ये तीन खूबियां चाहती हैं कियारा आडवाणी

471619721184850844370124491803748169717261881n

एक्ट्रेस कियारा आडवाणी प्रेग्नेंट हैं, वो शादी के बाद अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाली हैं, ऐसे में हम आपको ये बता रहे हैं कि एक्ट्रेस अपने बेबी में क्या खूबियां चाहती हैं

4307522577858913133855851944340786305818141n

ये तो आप सभी जानते होंगे कि कियारा आडवाणी ने एक्ट्रेस करीना कपूर के साथ फिल्म ‘गुड न्यूज’ में काम किया था, दोनों के साथ फिल्म में अक्षय कुमार, दिलजीत दोसांझ भी थे, फिल्म सुपरहिट रही थी

4314358683732424589001173940496861020552272n 1

वहीं जब करीना और कियारा एक बार फिल्म का प्रमोशन कर रही थी, तो एक इंटरव्यू में कियारा ने अपने होने वाले बच्चे पर बात की थी, एक्ट्रेस ने कहा था कि वो दो बच्चे चाहती हैं

45102451227441938790723675438762542727047158n

एक्ट्रेस ने कहा था कि, उनकी दो बेटियां होनी चाहिए, या फिर एक बेटा और एक बेटी भी ठीक है, इसी दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या वो अपने बेबी में करीना कपूर की कुछ खूबी चाहती हैं

46445845317007728540196934024033930893436574n

तो इसपर कियारा ने जवाब दिया था कि वो करीना कपूर की तीन खूबी अपने बेबी में चाहते हैं, वो चाहती हैं कि, ‘करीना का कॉन्फिडेंस, उनके एक्सप्रेशन, उनका ऑरा, उनकी सारी क्वालिटिज, वो 10 ऑन 10 हैं.ये सब मेरे बेबी में होना चाहिए ’

482197692184969570390124494514187969099441924n

बात दें कि बीते शुक्रवार यानि 28 फरवरी को अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी, उन्होंने बच्चे के शूज हाथ में लेकर एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर कर ये गुड न्यूज सभी को दी थी

4313470047196078469095299198331130704331789n 1

इस फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा था कि, ”हमारे जीवन का सबसे बड़ा गिफ्ट, जल्द आ रहा है,” ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी

3699374488350725784014711017600063998494146n

कियारा ने एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा से 7 फरवरी 2023 में शादी की थी, वहीं शादी के दो साल बाद एक्ट्रेस अब मां बनने वाली हैं

47014889318386127874097721964018414670230701nTrendy Outfit For Birthday: आने वाला है जन्मदिन तो खरीदें इस तरह की ड्रेस, दिखेंगी सबसे खूबसूरत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 − 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।