अकेले ही हनीमून मनाने निकलीं Kiara Advani? Sidharth के बिना बर्फीली पहाड़ियों पर दिए सिजलिंग पोज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अकेले ही हनीमून मनाने निकलीं Kiara Advani? Sidharth के बिना बर्फीली पहाड़ियों पर दिए सिजलिंग पोज

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी शादी के बाद से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। इसी बीच

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने इसी साल फरवरी में एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा संग शादी रचाई है। दोनों की बी-टाउन के मोस्ट पॉपुलर कपल है जिन पर हर वक्त इनके फैंस की नजरें टिकी रहती हैं। कियारा और सिद्धार्थ सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और अपनी हर अपडेट फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं।
1680767399 287742155 165454705959120 5461249394713988045 n
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा दोनों ही शादी के बाद अपने काम पर लौट चुके हैं। पिछले दिनों ही कियारा अपनी आगामी फिल्म सत्यप्रेम की कथा की शूटिंग के लिए कश्मीर रवाना हुई थीं। कियारा आडवाणी की एक फोटो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें वो कश्मीर की वादियों का मजा लेती दिखाई दे रही हैं।
1680767515 338588686 3459588384368728 5602040389906500826 n
दरअसल, कियारा आडवाणी ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो पोस्ट की है। ये फोटो कश्मीर की है जहां वो अपनी अगली फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। फोटो में एक्ट्रेस को बर्फ से ढके पहाड़ पर बैठे हुए देखा जा सकता है। सिल्वर रंग की चमकदार पफर जैकेट पहने कियारा कश्मीर के दिलकश नजारों के बीच और भी ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं।

बर्फ के बीच बैठी कियारा आडवाणी की ये फोटो उनके चाहने वालों को बहुत पसंद आ रही है और वो उनकी तारीफों के पुल बांध रह हैं। हालांकि कियारा को अकेले कश्मीर में देखकर लोग कई लोग उनसे सवाल कर रहे हैं कि सिद्धार्थ मल्होत्रा कहां है? तो वहीं कुछ लोग कियारा से पूछ रहे है कि क्या वो कश्मीर हनीमून मनाने गई हैं। 
1680767825 whatsapp image 2023 04 06 at 13.26.09
1680767831 whatsapp image 2023 04 06 at 13.26.20
1680767836 whatsapp image 2023 04 06 at 13.26.36
1680767841 whatsapp image 2023 04 06 at 13.25.49
कियारा की अपकमिंग फिल्म सत्यप्रेम की कथा की बात करें तो इस फिल्म में एक बार फिर कियारा संग कार्तिक आर्यन नजर आएंगे। इससे पहले ये जोड़ी सुपरहिट फिल्म भूल भुलैया 2 में नजर आ चुकी है। इस फिल्म के अलावा वो साउथ सुपरस्टार राम चरण के साथ पैन इंडिया फिल्म ‘गेम चेंजर’ में रोमांस करती दिखेंगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।