बचपन में ऐसी दिखती थीं कियारा आडवाणी,देखें एक्ट्रेस की क्यूट तस्वीरें... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बचपन में ऐसी दिखती थीं कियारा आडवाणी,देखें एक्ट्रेस की क्यूट तस्वीरें…

थोड़े ही वक्त में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज़ में शुमार होने वाली अदाकारा कियारा आडवाणी ने अपनी मेहनत के दम पर बॉलीवुड में एक खास पहचान बनाई है। कियारा आडवाणी जितनी दिलकश हैं, उनकी अदाकारी भी उतनी ही दिलनशी है। एम एस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी,  कबीर सिंह,गुड न्यूज़ और वेब सीरीज़ लस्ट स्टोरीज़ जैसी फिल्मों में काम करके लोगों के दिलों पर राज करने वाली कियारा आडवाणी एक्टिंग को भी खूब सराहा  गया। कियारा बॉलीवुड फिल्मों के अलावा तेलुगु ड्रामा भारत अने नेनु में दिखाई दी हैं। 
1588416269 3
किराया ने सबसे पहले महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक फिल्म ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ में साक्षी धोनी का किरदार निभाकर कियारा ने फैंस के बीच अपनी पहचान बनाई। इस फिल्म में एक्ट्रेस सुशांत सिंह राजपूत के साथ दिखीं। कियारा बाद में नेटफ्लिक्स फिल्म लस्ट स्टोरीज़ में दिखाई दी।फिल्म में कियारा आडवाणी का हस्तमैथुन दृश्य, एक वाइब्रेटर का उपयोग करके, महिलाओं की कामुकता के स्पष्ट चित्रण के लिए प्रशंसा की गई थी।
1588416334 4
कियारा आडवाणी की लाइफ से जुडी कुछ खास बातें… 
कियारा आडवाणी का असली नाम आलिया आडवाणी है लेकिन सलमान ख़ान के कहने पर उन्होंने अपना नाम बदलकर कियारा रख लिया। क्योंकि उस समय आलिया भट्ट बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी थीं और एक ही नाम की दो एक्ट्रेसेज़ की बजाय सलमान ने उन्हें यह नाम दिया। इतना ही नहीं कियारा की पहली फिल्म के समय भी सलमान ने उन्हें काफ़ी प्रमोट किया था कियारा का जन्म 31 जुलाई, 1992 को मायानगरी मुंबई में हुआ था। 
1588416229 1
कियारा के पिता जगदीप आडवाणी बिज़नेसमैन और मां जेनेवीव जैफरी हैं। कियारा ने एक्टिंग की ट्रेनिंग अनुपम खेर के एक्टिंग स्कूल और रोशन तनेजा इंस्टीट्यूट से ली है। एक्ट्रेस ने अपना बॉलीवुड डेब्यू कॉमेडी ड्रामा फिल्म फगली से की थी। कियारा आडवाणी के पसंदीदा बॉलीवुड एक्टर्स शाहरुख ख़ान, सलमान ख़ान और रणबीर कपूर हैं। 
1588416368 6
बता दें की कियारा आडवाणी बॉलीवुड जगत में पैर रखने से पहले कुछ और काम किया करती थीं। जी हां कियारा हमेशा से ही एंटरटेनमेंट की दुनिया से नहीं जुड़ी रहीं हैं। दरअसल अदाकारा ने खुद एक इंटरव्यू में अपने पहले जॉब के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि वह ऐक्ट्रेस बनने से पहले अपनी मां के प्री-स्कूल में काम किया करती थीं। कियारा स्कूल में अन्य टीचर्स की तरह बच्चों के साथ खेलती थीं, उन्हें कविताएं और शब्द आदि सिखाती थीं साथ ही में जरूरत पड़ने पर उनके डायपर्स तक बदलती थीं। 
1588416411 72975972
बच्चों को भी करती हैं काफी ज्यादा पसंद 
बताया जाता है कि कियारा को बच्चे बहुत पसंद हैं और उन्होंने जाहिर किया कि जब उनका खुद का बच्चा होगा तो वो बहुत उत्साहित महसूस करेंगी।
1588416471 5
वैसे इस बात में कोई दोराय नहीं है कि कियारा अपने बचपन के दिनों से ही काफी ज्यादा क्यूट हैं यहां देखें एक्ट्रेस की कुछ दुर्लभ तस्वीरें….
1.
1588415836 childhood friends isha and kiara
2.
3.
1588415925 whatsapp image 2020 05 01 at 9.20.41 pm
4.
1588415935 k3 29
5.
1588415974 kiara 2 0
6.
1588415994 kiara advani 1 2 0
7.
1588416014 whatsapp image 2020 05 01 at 9.20.38 pm
8.
1588416024 whatsapp image 2020 05 01 at 9.20.43 pm
9.
1588416037 whatsapp image 2020 05 01 at 9.20.38 pm
10.
1588416047 kiara in an off shoulder dress in a photo from her childhood
कियारा के वर्कफ्रंट की बात करें तो लॉकडाउन से पहले फिल्म ‘गुड न्यूज’ में उनकी जोड़ी दिलजीत दोसांझ के साथ जमी है। वहीं फिल्म में करीना कपूर और अक्षय कुमार भी मुख्य भूमिका में नजर आये थे। इस फिल्म ने दर्शकों का जमकर मनोरंजन भी किया। इसके अलावा एक्ट्रेस फिल्म ‘लक्ष्मी बम’, ‘इंदू की जवानी’, ‘भूल भुलैया 2’ के साथ ही रणबीर कपूर के साथ एक मूवी में दिखेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।