Kiara Advani Latest Look: ऑफ शोल्डर कॉर्सेट में कियारा आडवाणी का किलर लुक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Kiara Advani Latest Look: ऑफ शोल्डर कॉर्सेट में कियारा आडवाणी का किलर लुक

47164633718486921616012449638101862961362933n

कियारा आडवाणी राम चरण के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गेम चेंजर’ की रिलीज के लिए तैयार हैं, इन दिनों वे फिल्म के प्रमोशन में जुटी हैं और इस बीच उनका एक शानदार लुक सामने आया है

47212581218486921688012449712107083630562214n

कियारा आडवाणी ने ये लुक अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गेम चेंजर’ के प्रमोशन के लिए चुना था, उनकी ये ड्रेस मसाबा गुप्ता के कलेक्शन में से एक है

472340966184869216970124496583283646927536842n

ऑफ शोल्डर कॉर्सेट के साथ कियारा ने मैचिंग दुपट्टा लिया था, इसपर गोल्डन वर्क था और अनानस का डिजाइन बना हुआ था

472350756184869216760124493012081489077953248n

अपने लुक को एक्ट्रेस ने गोल्डन जूलरी के साथ कंपलीट किया था, गोल्डन ईयररिंग्स, बैंगल्स और रिंग उनके लुक को और खूबसूरत बना रहे थे

472303907184869216400124492521626625232779663n

इस दौरान कियारा ने अपना मेकअप मिनिमल रखा और ग्लॉसी लिप्स के साथ क्लासी टच दिया

472457827184869216550124495278486095860285657n

स्मोकी आईज और खुले बालों के साथ कियारा काफी प्यारी लग रही थीं, इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में उन्होंने व्हाइट हार्ट इमोजी पोस्ट किया

472433499184869216310124498901355209134810754n

बता दें कि कियारा इस लुक के साथ आज ‘बिग बॉस 18’ के सेट पर नजर आई थीं, इस दौरान राम चरण भी उनके साथ दिखे थे

47219703111408470909571426210935977795086155nHania Aamir Lehanga Pics: शाइनी लहंगा पहने खूब इतराईं हानिया आमिर, घूम-घूमकर दिए पोज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − eleven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।