कियारा आडवाणी है इस स्टारकिड की दीवानी, मूड खराब हो तो इस एक्टर की बेटी के वीडियो देख बहलाती है मन! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कियारा आडवाणी है इस स्टारकिड की दीवानी, मूड खराब हो तो इस एक्टर की बेटी के वीडियो देख बहलाती है मन!

कियारा जब भी उदास होती हैं तो वो एक स्टार किड की वीडियो देख अपना मन बहला लेती

कियारा आडवाणी इन दिनों कई वजह से सुर्खियों में बनी हुई है। एक तो हर तरफ उनके ब्रेकअप के चर्चे है वही दूसरी तरफ उनकी अपकमिंग फिल्म भूल भुलैया 2 जल्द रिलीज़ होने वाली है। इस बीच खबर है कि कियारा जब भी उदास होती हैं तो वो एक स्टार किड की वीडियोस देख अपना मन बहला लेती है। आपको बता दे कियारा जिस बच्ची की इतनी दीवानी है वो कोई और नहीं बल्कि एक्टर जय भानुशाली की बेटी तारा है। 
1651052428 277638227 506555601201971 1493403678019065590 n
जी हां, कियारा आडवाणी जब भी लो फील करती हैं तो वह जय भानुशाली की बेटी का वीडियो देखती हैं। ये सुनने में कुछ अजीब है लेकिन एक्ट्रेस ने खुद इसका खुलासा किया है। बता दे, तारा बेबी इन्फ्लूएंसर हैं। उसका अलग इंस्टाग्राम हैंडल है जिस पर कई प्यारे वीडियोज और फोटोज देखे जा सकते हैं। 
1651052354 jay bhanushali indulge unseen photo
जय भानुशाली इस वक्त DID Li’l Masters Season 5 होस्ट कर रहे हैं। एक दिन वह अपनी बेटी तारा को सेट्स पर लेकर आए थे। उस दिन शो की गेस्ट जज कियारा आडवाणी थीं। उन्होंने तारा के साथ सेल्फी भी ली थी।
1651052368 t1
कियारा आडवाणी को बच्चों से बेहद लगाव है। वही जय और माही की बेटी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 257K फॉलोअर्स हैं। उनके कई फैन पेज अकाउंट भी बने हुए हैं। जय और माही की बेटी तारा काफी प्यारी हैं। रीसेंटली वह अपने पेरेंट्स के साथ बाबा सिद्दीकी की पार्टी में पहुंची थीं। वहां सलमान खान भी तारा को दुलार करते दिखे थे। दोनों का वीडियो वायरल हुआ था।
1651052389 jay bhanushali and mahhi vij daughter tara becomes the youngest baby influencer in india her latest pictures will drive you crazy
बात करें कियारा आडवाणी की फिल्म भूल भुलैया 2 का ट्रेलर आ चुका है। हालांकि वह सिद्धार्थ मल्होत्रा से ब्रेकअप की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। कई खबरों में आ रहा है कि दोनों का ब्रेकअप हो चुका है हालांकि उनके फैन्स उम्मीद कर रहे हैं कि ये खबरें गलत हों। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।