बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड शादी आखिरकार अब संपन्न हो ही गयी। जिस शादी को लेकर फैंस लम्बे समय से इंतजार कर रहे थे। उसकी तस्वीरें फाइनली अब सबके सामने आ चुकी हैं। जी हां ये शादी कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के दो उम्दा स्टार्स कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की हैं। लम्बे समय के इंतजार के बाद आखिरकार कल दोनों दूल्हा-दुल्हन की तस्वीरें सामने आई। जिसे देखने के बाद फैंस अब उसपर खूब प्यार बरसाते हुए भी नजर आ रहे हैं। लेकिन क्या आपने कियारा आडवाणी के ब्राइडल लुक तो ठीक तरह से नोटिस किया हैं। अगर नहीं किया है तो चलिए हम करा देते हैं।
बता दें कि कियारा आडवाणी ने केवल वेडिंग आउटफिट ही नहीं, बल्कि ज्वैलरी भी चुन-चुनकर पहनी थी। यहां तक कि कियारा आडवाणी ने अपना कलीरा भी खास अंदाज में डिजाइन करवाया था। सबसे बड़ी बात तो यह है कि एक्ट्रेस के कलीरे में उनकी लव स्टोरी छुपी हुई थी। कियारा आडवाणी का कलीरा किसी और ने नहीं बल्कि डिजाइनर मृणालिनी चंद्रा ने डिजाइन किया है। उन्होंने एक वीडियो के जरिए कलीरे की बारीक से बारीक डिटेल साझा की। मृणालिनी चंद्रा ने अपने वीडियो के जरिए बताया कि कलीरे में कैसे चांद, तारों, तितलियों के जरिए कपल की लव स्टोरी बयां की गई है।
कियारा आडवाणी के लिए मृणालिनी चंद्रा ने एक मैसेज भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “खूबसूरत कलीरा, हमारी खूबसूरत दुल्हन कियारा आडवाणी के लिए। जो सूरज, चांद और तारों के साथ सपनों की जादुई दुनिया बनाते हैं। कपल की खूबसूरत लव स्टोरी के साथ डिजाइन किया गया।”
एक्ट्रेस के कलीरे में कपल के प्यारे डॉग ऑस्कर की भी तस्वीर थी। इतना ही नहीं, पूरा कलीरा चांद और तारों से सजा हुआ था। यहां तक कि उसमें KS भी लिखा था, जिसका मतलब है कियारा और सिद्धार्थ। इसके अलावा कई लड़ियों में तितलियां भी पिरोई गई थीं। जिसकी खूबसूरती देखने में बन रही हैं।
कलीरे की खूबसूरती को बयां करते हुए चंद्रा ने अपने कैप्शन में लिखा था की, “हमारा सिग्नेचर लव स्टोरी कलीरा खूबसूरत कियारा आडवाणी के लिए। चांद, तारों, कपल और तितलियों के बीच यहां एक सोच कपल के पेट ऑस्कर के लिए भी समर्पित है।
इस कलीरे को बेहद दिल से तैयार किया गया है।”बता दे की कियारा का ब्राइडल लुक सामने आते ही उनके फैंस सहित बॉलीवुड के कई सितारे अब उसपर जमकर प्यार बरसा रहे हैं। जहां नए-नवेले जोड़े को कल से ही बधाईओं का सिलसिला भी जारी हैं।