सलमान के कहने पर कियारा आडवाणी को मिली थी डेब्यू फिल्म , एक्ट्रेस की मौसी से है खास कनेक्शन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सलमान के कहने पर कियारा आडवाणी को मिली थी डेब्यू फिल्म , एक्ट्रेस की मौसी से है खास कनेक्शन

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने बीते 27 दिसम्बर को अपना 54वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। सलमान बॉलीवुड के मोस्ट

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने बीते 27 दिसम्बर को अपना 54वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। सलमान बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल बैचलर कहे जाते है पर इनकी जिंदगी में कई हाई प्रोफाइल एक्ट्रेसेस और मॉडल्स रही है। सोमी अली, संगीता बिजलानी, ऐश्वर्या राय, कैटरीना कैफ से लेकर यूलिया वंतूर से सलमान खान के इश्क के किस्से जगजाहिर है।

1577537263 80

 
हाल ही में सलमान खान की लव लाइफ को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है और जानकारी के मुताबिक़ सलमान खान की पहली गर्लफ्रेंड का नाम शाहीन जाफरी है। शाहीन बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की मौसी है। 
1577537271 ezgif.com webp to jpg (1)
शाहीन जाफरी अपने जमाने के सुपरस्टार अशोक कुमार की नातिन है। ये सलमान खान का पहला प्यार थी और उस वक्त सलमान खान की उम्र सिर्फ 19 साल थी। हाल ही में कियारा ने एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए बताया,’ सलमान सर को मेरी मॉम को बचपन से जानते है। ‘
1577537277 81
कियारा ने आगे कहा , ‘  मेरी मां और सलमान सर दोनों ही बांद्रा में पले बढ़े हैं और दोनों में अच्छी दोस्ती थी। मेरी मां ने सलमान सर को शाहीन मौसी से इंट्रोड्यूस कराया था और दोनों ने कुछ समय तक एक दूसरे को डेट भी किया था , शायद ये दोनों का पहला रिलेशनशिप था। 
1577537284 ezgif.com webp to jpg (2)
कियारा ने ये भी बताया कि उनकी पहली फिल्म फगली के लिए भी सलमान खान ने उन्हें एप्रोच किया था।  बॉलीवुड में ये उनका पहला ब्रेक था और सलमान ने फिल्म के प्रोड्यूसर से बात करके कियारा को लीड एक्ट्रेस के तौर पर साइन करने के लिए मनाया था। 
1577537291 75588038 476578719725173 8830184039168985161 n
हाल ही में कियारा आडवाणी की फिल्म गुड न्यूज रिलीज़ हुई है और फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर बम्पर कलेक्शन बटोरा है। वर्क फ्रंट की बात की जाए तो कियारा इन दिनों कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म भूलभुलैया – 2 की शूटिंग भी कर रही है। इसके अलावा किआरा अक्षय कुमार के साथ फिल्म लक्ष्मी बम में ही लीड एक्ट्रेस है। साथ ही कियारा आडवाणी करण जौहर की फिल्म शेरशाह में भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। 
1577537298 74715146 219713942370344 5075649743969056862 n

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।