बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने बीते 27 दिसम्बर को अपना 54वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। सलमान बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल बैचलर कहे जाते है पर इनकी जिंदगी में कई हाई प्रोफाइल एक्ट्रेसेस और मॉडल्स रही है। सोमी अली, संगीता बिजलानी, ऐश्वर्या राय, कैटरीना कैफ से लेकर यूलिया वंतूर से सलमान खान के इश्क के किस्से जगजाहिर है।
हाल ही में सलमान खान की लव लाइफ को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है और जानकारी के मुताबिक़ सलमान खान की पहली गर्लफ्रेंड का नाम शाहीन जाफरी है। शाहीन बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की मौसी है।
शाहीन जाफरी अपने जमाने के सुपरस्टार अशोक कुमार की नातिन है। ये सलमान खान का पहला प्यार थी और उस वक्त सलमान खान की उम्र सिर्फ 19 साल थी। हाल ही में कियारा ने एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए बताया,’ सलमान सर को मेरी मॉम को बचपन से जानते है। ‘
कियारा ने आगे कहा , ‘ मेरी मां और सलमान सर दोनों ही बांद्रा में पले बढ़े हैं और दोनों में अच्छी दोस्ती थी। मेरी मां ने सलमान सर को शाहीन मौसी से इंट्रोड्यूस कराया था और दोनों ने कुछ समय तक एक दूसरे को डेट भी किया था , शायद ये दोनों का पहला रिलेशनशिप था।
कियारा ने ये भी बताया कि उनकी पहली फिल्म फगली के लिए भी सलमान खान ने उन्हें एप्रोच किया था। बॉलीवुड में ये उनका पहला ब्रेक था और सलमान ने फिल्म के प्रोड्यूसर से बात करके कियारा को लीड एक्ट्रेस के तौर पर साइन करने के लिए मनाया था।
हाल ही में कियारा आडवाणी की फिल्म गुड न्यूज रिलीज़ हुई है और फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर बम्पर कलेक्शन बटोरा है। वर्क फ्रंट की बात की जाए तो कियारा इन दिनों कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म भूलभुलैया – 2 की शूटिंग भी कर रही है। इसके अलावा किआरा अक्षय कुमार के साथ फिल्म लक्ष्मी बम में ही लीड एक्ट्रेस है। साथ ही कियारा आडवाणी करण जौहर की फिल्म शेरशाह में भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।