Kiara Advani Golden Brush: सोने का टूथब्रश दिखाकर कियारा ने फ्लॉन्ट किया अपना सिंधी लाइफस्टाइल, हुईं ट्रोल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Kiara Advani Golden Brush: सोने का टूथब्रश दिखाकर कियारा ने फ्लॉन्ट किया अपना सिंधी लाइफस्टाइल, हुईं ट्रोल

Kiara Advani Golden Brush: सोने का टूथब्रश फ्लॉन्ट करने पर कियारा आडवाणी हुईं ट्रोल, सिंधी लाइफस्टाइल पर उठे

Kiara Advani

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने हाल ही में अपनी एक बाथरूम फोटो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की, जिससे वह चर्चा में आ गईं

Kiara Advani

इस फोटो में कियारा अपनी सिंधी लाइफ को फ्लॉन्ट करती हुई नजर आईं, जिससे सोशल मीडिया पर हलचल मच

Kiara Advani

कियारा को अपनी इस फोटो के लिए ट्रोल्स का सामना करना पड़ा, और वह सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गईं

29df64b4a7118b9a00ff072ef30a661a

फोटो में कियारा अपना गोल्डन टूथब्रश फ्लॉन्ट कर रही थीं, जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें घेर लिया 

कियारा ने अपनी सिंधी लाइफ और गोल्डन ब्रश को फ्लॉन्ट करते हुए फोटो के कैप्शन में लिखा- “मुझे बिना कहे बताइए कि आप सिंधी हैं”

Kiara Advani

कुछ यूजर्स का कहना था कि कियारा शो-ऑफ कर रही हैं, जबकि कुछ ने यह भी कहा कि वह किसी होटल से मिला टूथब्रश दिखा रही हैं

e4d14954a6b57ac825914f1ee75f35f5

कुछ यूजर्स का कहना था कि सिंधी अपनी कंजूसी के लिए प्रसिद्ध हैं, न कि फिजूलखर्ची के लिए

Kiara Advani

एक यूजर ने लिखा- “समझदार लोग इलेक्ट्रिक ब्रश का इस्तेमाल करते हैं, शो ऑफ से ज्यादा जरुरी हाइजीन होती है” एक और ने कहा- “सिंधी के खाने के दांत और दिखाने के और” 

Kiara Advani

कियारा आडवाणी जल्द ही राम चरण के साथ ‘गेम चेंजर’ फिल्म में नजर आएंगी, इसके अलावा वह ‘टॉक्सिक’ और ‘वॉर 2’ जैसी फिल्मों का हिस्सा हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।