कियारा आडवाणी ने रिवीलिंग नाइटी में फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर, लोगों ने उड़ाया ड्रेस का मजाक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कियारा आडवाणी ने रिवीलिंग नाइटी में फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर, लोगों ने उड़ाया ड्रेस का मजाक

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में

बॉलीवुड एक्ट्रेस
कियारा आडवाणी वैसे तो अपनी फिल्मों और लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती
हैं। मगर इस बार एक्ट्रेस अपनी बोल्डनेस की वजह से लाइमलाइट में छाई हुई है। अभिनेत्री
का एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है जिसमें उनके कर्वी फिगर
ने एक बार फिर उनके चाहने वालों का दिन बना दिया है। इस वीडियो पर फैंस दिल खोलकर
एक्ट्रेस की तारीफ कर रहे है वहीं नाइटी जैसी ड्रेस में एक्ट्रेस को देख कुछ लोगों
ने उन्हें ट्रोल भी कर दिया है।

1658405453 279390727 140514605194523 2897290092614285410 n

कियारा आडवाणी के
वायरल वीडियो को एक पैपराजी अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। सामने आए
इस क्लिप में
कियारा क्रीम और ब्लू कलर के
कॉम्बिनेशन में नाइटी पहने स्पॉट नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस की ये नाइटी ना केवल
ब्रालेस है बल्कि बैकलेस भी है। जो कि अभिनेत्री को बोल्ड लुक दे रही है। हैरानी
की बात ये है कि एक्ट्रेस की ये नाइटी दो पतली सी डोरियों पर टिकी हुई है।

वीडियो में कियारा पैपराजी के सामने पोज देती नजर आ रही है। इस नाइटी ड्रेस के
साथ एक्ट्रेस ने अपने लुक को पूरा करने के लिए लाइट मेकअप कर रखा है। वहीं
उन्होंने अपने बालों को ओपन किया है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने ग्रीन कलर का छोट सा
स्टाइलिश पर्स कैरी किया हुआ है जो उनके इस लुक को कम्प्लीट कर रहा है।

1658405325 screenshot 5

1658405332 screenshot 3

1658405337 screenshot 2

1658405344 screenshot 4

1658405349 screenshot 1

इस वीडियो पर फैंस जमकर एक्ट्रेस पर अपना प्यार लुटा रहे हैं। जहां फैंस
एक्ट्रेस के लुक की तारीफ कर रहे है। वहीं कुछ लोग उनकी ड्रेस का मजाक भी उड़ा रहे
है। एक यूजर ने कॉमेंट कर लिखा, अच्छी लग रही हो आप लेकिन ये परदे का कपड़ा कहा से
मिला कोई अच्छी ड्रेस पहन लेती। दूसरे यूजर ने लिखा, ये चदर किसकी है।

1658405478 283811495 1670728846606146 8612543570694345232 n

वर्क फ्रंट की बात करें तो कियारा आडवाणी की दो फिल्में बैक टू रिलीज हुई हैं।
इन दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा धमाल मचाया कि हर तरफ फिल्म के चर्चे
हैं। कियारा की मई में कार्तिक आर्यन के साथ
भूल भुलैया 2फिल्म रिलीज हुई थी तो वहीं जून में जुगजुग जियोफिल्म रिलीज हुई थी। इस फिल्म कियारा के अपोजिट वरुण धवन थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।