Kiara Advani के भाई मिशाल आडवाणी करने वाले है Entertainment Industry में डेब्यू - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Kiara Advani के भाई मिशाल आडवाणी करने वाले है Entertainment Industry में डेब्यू

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी अब किसी पहचान की मोहताज नहीं है। एक्ट्रेस ने 2014 में फिल्म फगली से

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी अब किसी पहचान की मोहताज नहीं है। एक्ट्रेस ने 2014 में फिल्म फगली से बॉलीवुड में डेब्यू की थी। अब एक्ट्रेस बी-टॉउन का एक जाना माना नाम है। अब कियारा के भाई मिशाल भी अपना डेब्यू करने को तैयार को है। मिशाल आडवाणी एक्टिंग में नहीं बल्कि म्यूजिक में करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं। कियारा के छोटे भाई मिशाल जल्द ही एक ट्रैक के साथ म्यूजिक डेब्यू करने वाले हैं। बता दें कि मिशाल एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। 
1668325664 kiara advanis younger brother mishaal is one handsome chap check out their photos 1
कियार आडवाणी के छोटे भाई मिशाल आडवाणी जल्द ही म्यूजिक इंडस्ट्री में अपना डेब्यू करने वाले है। मिशाल अपने ट्रैक ‘नो माई नेम’ से डेब्यू करने को पूरी तरह से तैयार है। बता दें कि मिशाल एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है।लॉस एंजिल्स में मिशाल हिप हॉप पॉपस्टार ASAP Rocky से मुलाकात के बाद ही म्यूजिक इंडस्ट्री में काम करने की प्रेरणा मिली। अब मिशाल म्यूजिक इंडस्ट्री में एक फूल टाइम प्रोफेशन के इरादे के साथ डेब्यू करने वाले है। 
1668325711 80324222
27 साल के मिशाल ने 13 साल की उम्र से ही संगीत में अपनी पारी शुरु कर दी थी। अब मिशाल ने अपने संगीत के लिए पैशन को बरकरार रखते हुए इसमें नए करियर की शुरुआत करेंगे। मिशाल का ट्रैक शनिवार को रिलीज हुआ है। इस म्यूजिक एलबम में मिशाल ने रैपर, संगीतकार और संगीत निर्माता के रूप में अपनी डेब्यू की है। 
1668325732 article 2022821211183740717000
वहीं, अपनी नई पारी पर एक मीडिया हाउस से बात करते हुए मिशाल ने कहा कि, ‘मैंने जितनी रातें नहीं बिताई हैं, उससे अधिक रातें स्टूडियो में बिताई हैं और इस साल रिकॉडिर्ंग में मेरे पहले प्रयास के 14 साल पूरे हो गए हैं. अब समय आ गया है कि उस कैटलॉग के लिए खुद के लिए बोलें, और भगवान की कृपा से मैं भविष्य के संगीत समुदाय का एक सार्थक सदस्य बनूंगा.’ अगले कुछ महीनों में वह नए एकल को लेकर आएंगे जो उन्हें अपनी गीतात्मक संवेदनाओं और हिप हॉप योग्यता को फ्लेक्स करते हुए देखेंगे.   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।