शादी के बाद इतनी बोल्ड हुई Kiara Advani, एक्ट्रेस का लेटेस्ट फोटोशूट कर देगा हैरान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शादी के बाद इतनी बोल्ड हुई Kiara Advani, एक्ट्रेस का लेटेस्ट फोटोशूट कर देगा हैरान

बॉलीवुड की क्यूट और बेहद खूबसूरत कही जाने वाली एक्ट्रेस किआरा आडवाणी इन दिनों खूब लाइमलाइट में बनी

बॉलीवुड की क्यूट और बेहद खूबसूरत कही जाने वाली एक्ट्रेस किआरा आडवाणी इन दिनों खूब लाइमलाइट में बनी हुई हैं। दरअसल कियारा अपने मैरिड लाइफ को लेकर इन दिनों खूब चर्चा में बनी हुई थी। हाल ही में एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री के हैंडसम हंक सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ शादी रचाई हैं। जिसके बाद से एक्ट्रेस की हर छोटी-छोटी से अपडेट जानने के लिए फैंस काफी ज्यादा उत्सुक दीखते हैं। ऐसे में अब किआरा अडवाणी का ये नया लुक देखकर तो आप ही अपना होश खो बैठेंगे। 
1679482326 316024919 137865388786994 1285703766178585539 n
दरअसल सोशल मीडिया पर अब किआरा का एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा हैं। जहां शादी के बाद एक्ट्रेस के चेहरे का ग्लो और बोल्डनेस देख आप भी अपना दिल हार बैठेंगे। कियारा आडवाणी ने समर कलेक्शन के लिए फोटोशूट कराया है। इसमें उन्हें अलग-अलग अंदाज में बोल्ड पोज देते हुए देखा जा सकता है। कियारा आडवाणी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गई है। 

कियारा आडवाणी की तस्वीरें काफी पसंद की जा रही है। इस पर फैंस दिल खोलकर कमेंट कर रहे हैं। कई लोगों ने तस्वीरों पर दिल और आग की इमोजी भी कमेंट की है। वहीं, कई लोगों ने शानदार, ब्यूटीफुल और अमेजिंग जैसे कमेंट्स भी किए है। बात दे की कियारा और सिद्धार्थ ने 7 फरवारी को जैसलमेर में सात फेरे लिए थे। हालांकि इन दोनों ही स्टार्स के शादी के पहले एक दूसरे को डेट करने की बातें भी वायरल हुई थी। 
1679482398 333918461 4140554616170654 5420581870408134574 n
लेकिन इन अफवाहों पर दोनों में से किसी भी स्टार ने कभी रियेक्ट नहीं किया था। ऐसे में दोनों ने इस बात का कन्फर्मेशन सीधे शादी रचा कर ही दे दिया था। 
1679482411 332263866 1684922558591791 2227904654729699711 n
हालांकि शादी के बाद अब दोनों ही स्टार्स अपने वर्क कमिटमेंट को पूरा करने में लग गए हैं। जहां दोनों ही स्टार्स अक्सर इवेंट्स में भी एक दूसरे के साथ स्पॉट किए जाते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।