इस बात से तो सभी वाकिफ हैं कि खुशी कपूर का जन्म एक स्टार फैमिली में हुआ था. इसलिए वो बचपन से ही शानो शौकत के साथ पली हैं.
कुछ वक्त पहले तक खुशी कपूर को स्टार किड कहा जाता था. लेकिन The Archies से एक्टिंग में डेब्यू करने के बाद उनका नाम इंडस्ट्री की यंग एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हो गया है.
खुशी कपूर सिर्फ अपनी इस फिल्म ही नहीं बल्कि यूनिक फैशन सेंस को लेकर भी काफी पॉपुलर हैं. उन्हें बी-टाउन की फैशन आइकन भी कहा जाता है. जो सोशल मीडिया पर अपनी लुक और स्टाइल को लेकर छाई रहती हैं.
आपको जानकर हैरानी होगी कि अपने करियर में सिर्फ एक फिल्म करने वाली खुशी कपूर अपने दम पर करोड़ों की मालकिन हैं.
इंडिया.कॉम की एक रिपोर्ट्स की मानें तो खुशी कपूर की नेटवर्थ करीब 70 करोड़ हैं. उनकी ज्यादात्तर कमाई एड शूट और फैशन शोज से होती हैं. बता दें कि एक्ट्रेस के पास Mercedes Benz G 400d जैसी कई लग्जरी कारें हैं
बता दें कि खुशी कपूर ने फिल्म ‘द आर्चीज’ से एक्टिंग में कदम रखा. इस फिल्म में उनके साथ सुहाना खान, अगस्त्य नंदा औऱ वैदांग रैना ने भी अपना डेब्यू किया.
खबरों की मानें तो खुशी इन दिनों वेदांग रैना को डेट कर रही हैं. कुछ वक्त पहले दोनों साथ में वेकेशन मनाते भी नजर आए थे.