Khushi Kapoor Net Worth: करियर में की सिर्फ 1 फिल्म, फिर भी करोड़ों की मालकिन हैं खुशी कपूर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Khushi Kapoor Net Worth: करियर में की सिर्फ 1 फिल्म, फिर भी करोड़ों की मालकिन हैं खुशी कपूर

4507843292445687002298034231567242626542039n

इस बात से तो सभी वाकिफ हैं कि खुशी कपूर का जन्म एक स्टार फैमिली में हुआ था. इसलिए वो बचपन से ही शानो शौकत के साथ पली हैं.

36234850213223394717024193799632063785097589n

कुछ वक्त पहले तक खुशी कपूर को स्टार किड कहा जाता था. लेकिन The Archies से एक्टिंग में डेब्यू करने के बाद उनका नाम इंडस्ट्री की यंग एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हो गया है.

2974337294123123042977911602753815315902789n

खुशी कपूर सिर्फ अपनी इस फिल्म ही नहीं बल्कि यूनिक फैशन सेंस को लेकर भी काफी पॉपुलर हैं. उन्हें बी-टाउन की फैशन आइकन भी कहा जाता है. जो सोशल मीडिया पर अपनी लुक और स्टाइल को लेकर छाई रहती हैं.

4160952587400178176543334745608028905071469n

आपको जानकर हैरानी होगी कि अपने करियर में सिर्फ एक फिल्म करने वाली खुशी कपूर अपने दम पर करोड़ों की मालकिन हैं.

44986608016409626734239928387295980342821031n

इंडिया.कॉम की एक रिपोर्ट्स की मानें तो खुशी कपूर की नेटवर्थ करीब 70 करोड़ हैं. उनकी ज्यादात्तर कमाई एड शूट और फैशन शोज से होती हैं. बता दें कि एक्ट्रेस के पास Mercedes Benz G 400d जैसी कई लग्जरी कारें हैं

3390701939351993008410881658405928926395165n

बता दें कि खुशी कपूर ने फिल्म ‘द आर्चीज’ से एक्टिंग में कदम रखा. इस फिल्म में उनके साथ सुहाना खान, अगस्त्य नंदा औऱ वैदांग रैना ने भी अपना डेब्यू किया.

40464419617210721317300188620262758928110163n

खबरों की मानें तो खुशी इन दिनों वेदांग रैना को डेट कर रही हैं. कुछ वक्त पहले दोनों साथ में वेकेशन मनाते भी नजर आए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।