Khushi Kapoor Ethnic Looks: यंग गर्ल्स खुशी कपूर के एथनिक कलेक्शन से लें टिप्स, दिखेंगी सबसे जुदा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Khushi Kapoor Ethnic Looks: यंग गर्ल्स खुशी कपूर के एथनिक कलेक्शन से लें टिप्स, दिखेंगी सबसे जुदा

470120413184554785890640509204303051854543303n

हाल में खुशी ने अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी में पिस्ता ग्रीन कलर का गॉर्जियस लहंगा कैरी किया था, जिसपर हैवी सीक्वेंस वर्क किया गया था

470046240184554784990640504904168500588536668n

हेयर स्टाइल में एक्ट्रेस ने लो बन लुक के साथ ट्यूलिप फ्लावर टक किए हुए थे, लहंगे के साथ फ्लावर पैच पर्ल वर्क चोकर काफी स्मार्ट लुक दे रहा था

469719246184554785620640502424081085383806030n

साथ में मिनिमल मांग टीका और मैचिंग ब्रासलेट भी पहना हुआ था, आप भी खुशी के इस लुक को अपनी दोस्त की वेडिंग में रीक्रिएट कर सकती हैं

469724970184549302400640506799328521920868655n

अभिनेत्री इस हैंडमेड कशीदा वर्क साड़ी में बला की खूबसूरत लग रहीं हैं, कशीदा वर्क कश्मीर की पारंपरिक कढ़ाई कला है

46985199018454930258064050301201985901301130n

इस कढ़ाई को रंग-बिरंगे मोटे धागों से किया जाता है, इस साड़ी पर सिक्विन और क्रिस्टल वर्क भी किया गया है

469829030184549303210640508423439240517388992n 1

एक्ट्रेस ने साड़ी के साथ वन फोर्थ स्लीव्स मैचिंग ब्लाउज पेयर किया है, साथ में ग्रीन स्टोन चोकर मैचिंग झुमकी इयररिंग्सलुक में चार चांद लगा रहे हैं

45107010935886523447184286798500025944254612n

आजकल लहंगे की जगह इस तरह के स्कर्ट-टॉप काफी फैशन में चल रहे हैं, खुशी ऑफ व्हाइट कलर के स्कर्ट-टॉप में काफी रॉयल अंदाज में नजर आ रही हैं

4507843292445687002298034231567242626542039n

उनके ऑउटफिट पर हेंडमेड कटदाना और पर्ल वर्क किया गया है, जिसकर चलते उनकी ड्रेस का लुक काफी हैवी नजर आ रहा है

45079392925210303747589041211543717282270130n

फ्लेयर लहंगे के साथ राउंड डीप नेक फुल स्लीव्स ब्लाउज काफी सूट कर रहा है, हेयर स्टाइल में उन्होंने लो बन लुक के साथ फ्रंट फ्लिक्स स्टाइल दी है

45105141412528106060028836986692550594343453n

ज्वेलरी की बात करें तो उन्होंने अमेरिकन डायमंड नेकपीस विद इयररिंग पेयर अप किए हैं, साथ में न्यूड मेकअप उनका लुक कंप्लीट कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − 9 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।