डेब्यू से पहले ही ख़ुशी कपूर ने स्टारडम और फैन फॉलोविंग में पाई खास पहचान, जानिये इनके ड्रीम्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

डेब्यू से पहले ही ख़ुशी कपूर ने स्टारडम और फैन फॉलोविंग में पाई खास पहचान, जानिये इनके ड्रीम्स

बोनी और श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने पिछले वर्ष प्रदर्शित करण जौहर की फिल्म धड़क से डेब्यू

बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी और फिल्मकार बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर,करण जौहर की फिल्म से डेब्यू करना चाहती है और बीते ये खबर भी आयी थी की करण जौहर अपनी फिल्म में ख़ुशी कपूर और शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान को बॉलीवुड में डेब्यू करा सकते है।

ख़ुशी कपूर

बोनी और श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने पिछले वर्ष प्रदर्शित करण जौहर की फिल्म धड़क से डेब्यू किया है।अब सबकी नजरें खुशी कपूर पर टिकी हैं। खुशी हाल ही में एक चैट शो पर पहुंचीं और उन्होंने बताया कि उनके पिता बोनी कपूर उनको लेकर काफी प्रोटेक्टिव हैं।

ख़ुशी कपूर

शो की होस्ट नेहा ने जब खुशी से उनके ड्रीम डेब्यू के बारे में पूछा तो वह बोलीं कि इस मामले में वह फिल्मकार करण जौहर पर आंख मूंदकर भरोसा करेंगी लेकिन को-स्टार उनके पिता ही चुनेंगे।

ख़ुशी कपूर

खुशी ने बताया कि उनके पिता उन पर कर्फ्यू लगाकर रखते हैं। वह कहां हैं, किसके साथ हैं उनके डैड एक-एक पल की खबर रखते हैं।उन्होंने एक मजेदार किस्सा भी बताया जिसमें उनके डैड ने उनकी एक दोस्त को मेसेज कर दिया था कि बेटा अपनी और खुशी की फोटो भेजो। खुशी ने बताया कि ठीकठाक लड़के को बॉयफ्रेंड बनाने में डैड को दिक्कत नहीं होगी।

ख़ुशी कपूर

आपको बता दें ख़ुशी कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अपनी नयी तस्वीरें आये दिन शेयर करती रहती है। इन दिनों भी उनके नए फोटोशूट की तस्वीरें खूब वायरल हो रही है। बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही ख़ुशी कपूर के पास अच्छा खासा स्टारडम और फैन फॉलोविंग बन चुकी है।

ख़ुशी कपूर

बीते साल फिल्म धड़क से ख़ुशी कपूर की बहन जान्हवी कपूर से बॉलीवुड डेब्यू किया था और उन्ही के नक़्शे कदम पर अब ख़ुशी कपूर भी चल रही है।

ख़ुशी कपूर

जब जान्हवी से ख़ुशी के बॉलीवुड डेब्यू के बारे में पुछा गया तो उनका कहना था की ख़ुशी के ऊपर कोई दबाव नहीं है और पढाई पूरी करने के बाद वो अपनी पसंद का प्रोफेशन चुन सकती है।

आलिया भट्ट पर एक बार फिर से कंगना की बहन रंगोली चंदेल निशाना साधते हुए कह दी ये बड़ी बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।