खुशाली कुमार ने स्टाइल के चक्कर में बनाया पैरों का ऐसा हाल, दर्द से बेहाल हुई एक्ट्रेस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

खुशाली कुमार ने स्टाइल के चक्कर में बनाया पैरों का ऐसा हाल, दर्द से बेहाल हुई एक्ट्रेस

अक्सर देखने को मिलता है कि एक्ट्रेसेस या एक्टर अपने काम के पीछे अपना दर्द भी भूल जाते

बॉलीवुड स्टार्स
अपने काम के लिए कुछ भी कर जाते है फिर चाहे उस काम से उन्हें कितनी भी तकलीफ हो।
अक्सर ही स्टार्स अपने काम के पीछे अपने दर्द को भी भूल जाते हैं। शूटिंग के दौरान
कई बार स्टार्स के चोटिल होने की खबर सामने आती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस शिल्पा
शेट्टी भी अपनी अपकमिंग फिल्म के सेट पर घायल हो गई थी।

Gulshan Kumar daughter Khushali Kumar | गुलशन कुमार की बेटी खुशाली कुमार

सेलेब्स अपने काम
के आगे हर दर्द सह जाते है और ऐसा ही कुछ इस बार खुशाली कुमार ने भी किया है।
खुशाली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें एक्ट्रेस के पैरों की
हालात देखकर लोग बुरी तरह घबरा गए हैं। एक्ट्रेस के वीडियो के सामने आने के बाद हर
कोई उस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है साथ ही एक्ट्रेस की तारीफ भी कर रहे हैं।

Khushali kumar12 | इस फेमस डायरेक्टर की ननद ने म्यूजिक वीडियो से मचाया था  धमाल, बताया इन चीजों को पैसों से नहीं खरीद सकते | Gallery Photogallery at  india.com

खुशाली कुमार का
वायरल वीडियो एक पैपराजी अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो में खुशाली कुमार
सोफे पर बैठी दिखाई दे रही हैं
, उन्होंने अपनी
हाई हील्स उतारकर बगल में रखी हैं और अपने पैरों को हाथ से पकड़ रखा है जिन पर
हील्स के निशान साफ दिख रहे हैं। निशानों को देखकर साफ पता चल रहा है कि उनकी
हील्स कितनी ज्यादा टाइट थी।

वीडियो में
खुशाली के चेहरे पर भी दर्द साफ झलक रहा है। इस वीडियो पर कुछ ही समय में ढेर सारे
व्यूज आ गए हैं। वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। एक
यूजर ने लिखा
, ‘दीदी ने मेंहदी
अच्छी लगाई है
। दूसरे यूजर ने
कमेंट किया
, ‘चाहे कुछ भी हो
जाए
, फैशन नहीं घटना चाहिए।
एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘फैशन के पीछे का स्ट्रगल।इस तरह के कई कमेंट्स के अलावा कमेंट सेक्शन में फनी इमोजी
की बारिश कर डाली है।

1662897914 whatsapp image 2022 09 11 at 17.34.54

1662897922 whatsapp image 2022 09 11 at 17.34.47

1662897928 whatsapp image 2022 09 11 at 17.34.37

वर्क फ्रंट की
बात करें तो खुशाली कुमार जल्द फिल्म
धोखा राउंड डी कॉर्नरमें नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में खुशाली के अलावा आर
माधवन
, अपारशक्ति खुराना और
दर्शन कुमार लीड रोल में दिखने वाले हैं। बॉलीवुड बायकॉट ट्रेंड के बीच दर्शकों को
इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है
, फिल्म 23 सितम्बर
को सिनेमाघरों मं  रिलीज होगी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।