बिग बॉस 13 में खेसारी लाल की होने वाली है एंट्री,जानें किस दिन होंगे घर में दाखिल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिग बॉस 13 में खेसारी लाल की होने वाली है एंट्री,जानें किस दिन होंगे घर में दाखिल

टीवी का रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 13 शुरू हुए अभी कुछ ही दिन हुए है,लेकिन इन चंद

टीवी का रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 13 शुरू हुए अभी कुछ ही दिन हुए है,लेकिन इन चंद दिनों में ही लोग एक-दूसरे के दुश्मन बन गए हैं। लगभग सभी लोग अपना-अपना खेल खेलने में जुटे पड़े हैं। वैसे हर बार के मुकाबले बिग बॉस का ये वाला सीजन कुछ हट कर है जिसमें कई सारी चीजें नई होने वाली हैं और जिसका आइडिया सलमान खान ने वीकेंड के वार में दर्शकों को दे दिया था।  
1571232468 b
सलमान खान ने बताया था कि एक महीने में इस बार फिनाले होगा। जिस वजह से आधे धर वाले बेघर हो जाएंगे। लेकिन इस बीच खबर यह भी है कि बिग बॉस 13 के घर में सबसे पहला वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि मशहूर भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव होंगे।
1571232501 screenshot 1
बिग बॉस 13 से अब तक दो कंटेस्टेंट्स (दलजीत कौर-कोयना मित्रा) बाहर हो चुके हैं। अब तीसरे हफ्ते में भी कोई दो कंटेस्टेंट्स एविक्ट होंगे। इनमें वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में खेसारी लाल यादव की एंट्री होगी। मिली ताजा रिपोर्ट के मुताबिक भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव को बिग बॉस की टीम ने पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के लिए अप्रोच किया है। 
1571232657 khesari lal yadav 1571188326
दिलचस्प बात यह है कि लंबे समय से खेसारी लाल यादव के सीजन 13 में पार्टिसिपेट करने की खबरें है,लेकिन अपने काम की वजह से खेसारी लाल यादव की एंट्री में थोड़ी देरी हो गई। खबर है कि खेसारी लाल यादव बिग बॉस 13 में 25 अक्टूबर को एंट्री करेंगे।  
1571232724 bhaag khesari bhaag khesari lal yadav
वहीं अब तक शो से दलजीत कौर और कोयना मित्रा बाहर हो चुकी हैं। अब तीसरे हफ्ते में भी दो घर वालों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। 
1571232673 d
वैसे शो से कोइना के अलावा बाहर हुईं दलजीत कौर शो में वापस आना चाहती हैं। दलजीत ने वाइल्ड कार्ड के जरिए घर में एंट्री पाने की इच्छा जताई है। 
1571232824 daal
13वें सीजन से पहले कई शो में कोई न कोई भोजपुरी स्टार घर का सदस्य बनता रहा है। इससे पहले भोजपुरी सेलेब्स मनोज तिवारी, रवि किशन, मोनालिसा, संभावना सेठ भी सलमान खान के शो का हिस्सा रह चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − six =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।