खेसारी लाल यादव ने इंडस्ट्री पर लगाया इल्ज़ाम, कहा इतना भी मत सताओ कि वो आत्महत्या कर ले - Punjab Kesari
Girl in a jacket

खेसारी लाल यादव ने इंडस्ट्री पर लगाया इल्ज़ाम, कहा इतना भी मत सताओ कि वो आत्महत्या कर ले

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव इन दिनों कुछ विवादों में फंसे हुए है। कई दिनों से खेसारी और

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव इन दिनों कुछ विवादों में फंसे हुए है। कई दिनों से खेसारी और उनकी को- स्टार एक्ट्रेस काजल राघवनी के बीच की खटपट ने मीडिया में सुर्खिया बनाई हुई है। जिसके बाद अब बात यहां तक पहोंच गई है एक्टर ने एक वीडियो बनाकर ये तक बोल दिया की इंडस्ट्री वाले अब उन्हें भोजपुरी का सुशांत सिंह राजपूत बनाने पर तुले हुए हैं। 


1613730214 123945254 1004381850040614 8679363668863973502 n

दरअसल हुआ ये की हाल ही में भोजपुरी फिल्मो की मशहूर एक्ट्रेस काजल राघवनी ने  खेसारी लाल यादव पर कुछ आरोप लगाए हैं। एक्ट्रेस का आरोप है कि खेसारी उन्हें लोगों से गालिया दिलवा रहे हैं और बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। काजल के आरोपों के बाद भोजपुरी इंडस्ट्री में खलबली मच गई है। इस बीच खेसारी ने अपने फेसुबक पर एक लाइव किया जिसमें उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है जितना सपोर्ट सुशांत को बॉलीवुड इंडस्ट्री से मिला था वही भर-भर के प्यार मुझे भोजपुरी इंडस्ट्री देने में लग गई है। लेकिन मैं उतना कमज़ोर नहीं हूं, आज कल मेरा नाम कोरोना पॉजिटिव की तरह हो गया है, अगर गलती से कहीं मेरा नाम ले लिया तो लोगों को परेशानी हो जाती है। पर कोई बात नहीं, मैं सुशांत के गांव से हूं, लेकिन मैं कमज़ोर नहीं हूं।’


1613730231 kheshari lal yadav kajal raghawani

‘भोजपुरी इंडस्ट्री के लोग मेरे बारे में नहीं सोचते, लेकिन मैं जब से इस इंडस्ट्री में आया हूं तब से सबको कांटों की तरह चुभने लगा हूं। क्योंकि मेरे गाने हर जगह बजते हैं, मेरी फिल्में चलती हैं। पर कोई बात नहीं आप मुझे सुशांत की तरफ लेकर जाइए, मैं ऐसा कुछ नहीं करूंगा। लेकिन किसी को इतना भी मत सताओ कि वो आत्महत्या ही कर ले। जैसा हिंदी इंडस्ट्री ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ किया वैसा ही भोजपुरी इंडस्ट्री खेसारी लाल यादव के साथ कर रही है।’


1613730244 123537947 2855501781339606 3001660470292145365 n

इन बातों के अलावा एक्टर ने कहा कि ‘मैं गरीब परिवार से आता हूं और अपनी मेहनत के दम पर यहां खड़ा हूं। मैं दिन में 22 घंटे काम करता हूं लोग मुझे प्यार करते हैं, मेरे लिए बिहार बंद हो जाता है, लोग मेरा सम्मान करते हैं क्योंकि मैं उन्हें प्यार करता हूं। आप लोग भी प्लीज़ ये बयानबाज़ी करने की जगह काम करें अपने काम पर फोकस करें।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।