रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी' की शूटिंग का वीडियो हुआ लीक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रोहित शेट्टी के शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ की शूटिंग का वीडियो हुआ लीक

जल्द ही मशहूर एक्शन थ्रिलर शो खतरों के खिलाड़ी का नया सीजन दर्शक देख टीवी पर देख पाएंगे।

जल्द ही मशहूर एक्शन थ्रिलर शो खतरों के खिलाड़ी का नया सीजन दर्शक देख टीवी पर देख पाएंगे। इस शो की शूटिंग बीते दिन यानि 5 अगस्त से शुरू हो गई है। लेकिन शो के पहले दिन ही सेट से शूटिंग फुटेज लीक हो गई है। 
1565098260 rohit
रोहित ने अपने इस शो की शूटिंग शुरू होने की जानकारी अपने इंस्टाग्राम के जरिए फैंस को दी थी। टीवी के इस एक्शन शो की शूटिंग बुलगारिया में हो रही है। 
1565097754 khatron ke khildai
रोहित ने पहले दिन शूटिंग के बीच सेट से अपनी एक फोटो शेयर की थी जिसमें उन्होंने कैप्शन दिया ‘EVERYTHING YOU EVER WANTED IS ON THE OTHER SIDE OF FEAR… Khatron ke khiladi season 10 begins today in Bulgaria. 

इसी के बाद से सोशल मीडिया पर इस शो बहुत सारे वीडियो सामने आ चुके हैं। पहली वीडियो में तो शो के कंटेस्टेंट करण पटेल नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में करण दो विदेशी लड़कियों के साथ एंट्री करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

करण पटेल शाहरुख खान के गाने वो हसीना वो नीलम परी कर गई कैसी जादूगरी सॉन्ग पर परफॉर्म करते हुए दिखाई दे रहे हैं। तो वहीं उनके बाकी साथी उनके साथ खड़े होकर उनके साथ इस डांस को खूब एंजॉय करते हुए नजर आ रहे हैं। 
1565097715 karan
वहीं दूसरे वीडियो में धर्मेश स्टंट मारते हुए डांस कर रहे हैं ये वायरल फुटेज में साफ जाहिर हो रहा है। जमीन से काफी ज्यादा ऊंचाई पर धर्मेश केबल से बंध कर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। पहले ही दिन के इस वीडियो में सभी  कंटेस्टेंट्स खूब मस्ती करते हुए नजर आ रहे है।

ये शो रिएलिटी खतरों से भरा हुआ है इसलिए इस शो का नाम खतरों के खिलाड़ी है। इससे पहले वाला सीजन भी फैंस को बहुत पंसद आया था जिसके बाद अब रोहित शेट्टी जल्द ही सीजन 10 लेकर आने वाले हैं। बता दें कि इस बार खतरों के खिलाड़ी शो में करण पटेल, करिश्मा तन्ना, शिविन नारंग, अदा खान, आरजे मलिष्का, बलराज समेत कई दूसरे पॉपुलर टीवी स्टार्स नजर आएंगे 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।