Khatron Ke Khiladi 11: शो में हुआ पहला शॉकिंग एलिमिनेशन, बाहर हुआ 'बिग बॉस' का ये एक्स कंटेस्टेंटस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Khatron Ke Khiladi 11: शो में हुआ पहला शॉकिंग एलिमिनेशन, बाहर हुआ ‘बिग बॉस’ का ये एक्स कंटेस्टेंटस

‘खतरों के खिलाड़ी’ सीजन 11 का पहला एलिमिनेशन हो गया है। खबरों की मानें तो शो के दमदार

टीवी के फेमस शो ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है। आपके फेवरेट सितारे भी केपटाउन  पहुंचे हुए हैं। फैंस को इस शो का बेसब्री से इंतजार है। इसी बीच टीवी स्टार्स की कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। केपटाउन पहुंच कर वह खूब मस्ती कर रहे हैं। ऐसे में शो से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई है। 


1621320303 11 1621297857

 बीते सोमवार को ही रोहित शेट्टी इस रिएलिटी शो के सेट पर पहुंचे थे और पहले ही टास्क में विशाल आदित्य सिंह का हाल बेहाल हो गया था। रिपोर्ट के मुताबिक विशाल आदित्य सिंह को रोहित शेट्टी के शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।


 सामने आ रही जानकारी के मुताबिक विशाल आदित्य सिंह के साथ-साथ अनुष्का सेन और निक्की तम्बोली  बॉटम में थीं। विशाल आदित्य सिंह के एलिमिनेशन की खबर उनके फैंस के लिए किसी भी झटके से कम नहीं होगी। विशाल आदित्य सिंह ने सलमान खान के रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ में भी हिस्सा लिया था और इस दौरान उन्होंने खूब सुर्खियां भी बटोरी थी।

1621320317 67011607

रिपोर्ट के अनुसार पूरी टीम जून में इंडिया वापस लौटने वाली थी और इसके लिए सबके टिकट भी बुक हो चुके थे। पर दुनिया भर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मेकर्स ने ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ की शूटिंग जल्द से जल्द खत्म करके वापस लौटने का फैसला किया है। इस कारण ‘खतरों के खिलाड़ी 11’, 12 एपिसोड में ही खत्म कर दिया जाएगा। पूरी टीम शूट खत्म करके महीने भर के अंदर केप टाउन से वापस आ जाएगी।

1621320330 vishal

‘खतरों के खिलाड़ी’ सीजन 11 का पहला एलिमिनेशन हो गया है। खबरों की माने तो शो के दमदार खिलाड़ी और बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट विशाल आदित्य सिंह शो से बाहर हो गए हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।