Khan Sir ने अपने स्टूडेंट्स के बारे में कही ये बातें, सुनकर शॉक्ड हुईं Archana तो इमोशनल हो गए Kapil - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Khan Sir ने अपने स्टूडेंट्स के बारे में कही ये बातें, सुनकर शॉक्ड हुईं Archana तो इमोशनल हो गए Kapil

टीवी की दुनिया का मोस्ट पॉप्युलर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो इस हफ्ते मजेदार होने वाला है।

द कपिल शर्मा शो टेलीविजन जगत का मोस्ट पॉपुलर शो है। इस शो की लोकप्रियता देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी फैली हुई है। पॉपुलर कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा के ‘द कपिल शर्मा शो’ में हर वीकेंड नए-नए सेलेब्स पहुंचते हैं। जिनके साथ कपिल खूब मस्ती मजात करते है और उनसे उनकी लाइफ से जुड़े किस्से भी जानते हैं। इस हफ्ते द कपिल शर्मा शो काफी धमाकेदार होने वाला है। शो में इस बार कोई बॉलीवुड स्टार नहीं बल्कि मोटिवेशनल स्पीकर बतौर गेस्ट नजर आएंगे।
1673081840 321194279 694281775618034 429886199457576229 n
कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में इस बार मोटिवेशनल स्पीकर्स गौर गोपाल दास, विवेक बिंद्रा, खान सर और सिंगर्स अल्ताफ राजा, श्वेता शेट्टी, शब्बीर कुमार और सुनीता राव अपनी-अपनी बातों से कभी हंसाएंगे, कभी रुलाएंगे और कभी ज्ञान के मोती बाटेंगे। द कपिल शर्मा शो के अपकमिंग एपिसोड में  पटना वाले खान सर के नाम से मशहूर फैजल खान कुछ ऐसी बातें बताएंगे। जिसे सुनकर कॉमेडियन कपिल भी इमोशनल हो जाएंगे।
1673081905 ad
सोनी टीवी ने इंस्टाग्राम पर द कपिल शर्मा का लेटेस्ट प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है। सामने आए प्रोमो वीडियो में पटना के जाने-माने टीचर ‘खान सर’ अपने स्टूडेंट्स के संघर्ष की दिलचस्प कहानी सुनाते दिख रहे हैं। खान सर बताते हैं, देश का सबसे कठिन एग्जाम है यूपीएसी। इसकी साल भर की फीस होती है 2.5 लाख रुपये। लेकिन उस चीज को हमने 7.5 हजार रुपये में कर दिए। उनकी इस बात को सुनकर अर्चना पूरन सिंह और वहां मौजूद हर शख्स ताली बजाने लगता है।
1673081957 qwd
उसके बाद खान सर आगे कहते हैं कि हम लोगों को ये साढे सात हजार भी बहुत कम रकम लगती है। फिर उन्होंने एक किस्सा सुनाते हुए कहा, एक लड़की ने कहा कि सर शाम वाले बैच को मॉर्निंग में कर दीजिए। तो मैंने कहा कि सबके अकेले के हिसाब से बैच ट्रांसफर नहीं होगा। दिक्कत क्या है? तो उसने बताया कि शाम में मुझे दूसरे के घर बर्तन माजने जाना होता है।

इसके बाद उन्होंने अपने दूसरे स्टूडेंट्स का जिक्र करते हुए बताया कि एक लड़का नदी से बालू निकालता था और फिर उस बालू को भरता था। फिर नाव बालू को किनारे लेकर बेचती थी। उस बालू को भरने से वो मेरी फीस ले आया। तो हमारा हाथ कांप गया। हम कैसे फीस ले लेंगे। उनकी ये बात सुनकर कपिल शर्मा तो काफी इमोशनल हो गए और वहीं अर्चना सिंह तो चौंक गईं।
1673081967 320616205 3353015918321133 757397196273257750 n
प्रोमो में आगे खान सर ने बताया कि उसी दिन उन्होंने ये फैसला लिया था कि भारत का कोई भी बच्चा, उसकी सफलता में पैसा उसकी बाधा नहीं बनेगा। फिर चाहे उसको जितना भी पढ़ना रहे। ये सुनने के बाद कपिल और अर्चना के साथ हर कोई दंग रह जाता हैं। खान सर की इन बातों को सुनने के बाद पूरा सेट तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठता है। प्रोमो वीडियो के देखने के बाद फैंस आने वाले एपिसोड को लेकर बहुत एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।