बॉलीवुड डेब्यू करेंगे KGF स्टार Yash, इस खास मौके पर करेंगे बड़ा खुलासा! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बॉलीवुड डेब्यू करेंगे KGF स्टार Yash, इस खास मौके पर करेंगे बड़ा खुलासा!

ब्रह्मास्त्र मेकर्स ने देव के रोल के लिए बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक अपनी नजर बनाए रखी है।

अयान मुखर्जी की हिट
फिल्म ब्रह्मास्त्र के दूसके पार्ट का सभी को बेसब्री से इंतजार है। ब्रह्मास्त्र
के दूसरे पार्ट में देव की भूमिका में कौन सा स्टार नजर आएगा ये जानने के लिए फैंस
काफी एक्साइटेड है। ब्रह्मास्त्र के पहले पार्ट में शिवा की भूमिका में रणबीर कपूर
नजर आए थे। जिन्होंने अभी फिल्म देखी होगी उनको इस बात का पता होगा कि पार्ट 2 में
शिवा और देव का सीधा टक्कर होने वाला है। ऐसे में मेकर्स देव के रोल के लिए किसे चुनते
है ये जानने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। वहीं, मेकर्स भी काफी दर्शकों के उत्सुकता
को समझते हुए ऐसे स्टार को अप्रोच किया है। जिसे जानने के बाद आप सब खुशी से पागल
हो जाएंगे।

ब्रह्मास्त्र मेकर्स ने देव
के रोल के लिए बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक अपनी नजर बनाए रखी है। पहले खबर आ रही
थी कि देव के रोल में किंग खान या फिर ऋतिक रोशन नजर आ सकते है। लेकिन अब एक मीडिया
रिपोर्ट की मानें तो इस खास रोल के लिए
KGF फेम यश को अप्रोच
किया गया है।

1666937184 yash at the ‘kgf’ press meet in chennai

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक
ब्रह्मास्त्र 2 के मेकर्स ने कन्नड़ एक्टर यश को अप्रोच किया है। खबर ये भी है कि
एक्टर को देव के रोल के लिए अप्रोच किया जा रहा है। वहीं, मीडिया रिपोर्ट में इस
बात का भी खुलासा किया गया है कि अभी तक यश की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है। हालांकि
मेकर्स पूरी कोशिश में लगे हुए है।

1666937203 yash main

बता दें कि सिर्फ
ब्रह्मास्त्र ही नहीं यश को बॉलीवुड से एक और बड़े बजट की फिल्म ऑफर की गई है। केजीएफ
स्टार को राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म कर्ण भी ऑफर की गई है। रिपोर्ट में इस बात
का खुलासा किया गया है किए एक्टर इस रोल को लेकर अपनी दिलचस्पी भी दिखाई है। लेकिन
दोनों ही फिल्मों को लेकर यश की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। खबरों की
मानें तो जनवरी में यश अपने जन्मदिन के मौके पर कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।