KGF स्टार Yash के बस ड्राइवर पिता ने एक्टर को दी चेतावनी, बोले- ‘आदत लग गई तो मुश्किल होगी’ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

KGF स्टार Yash के बस ड्राइवर पिता ने एक्टर को दी चेतावनी, बोले- ‘आदत लग गई तो मुश्किल होगी’

KGF स्टार यश इन दिनों खूब सुर्खियों में है। एक्टर की पिछली फिल्म बाक्स ऑफिस पर ब्लाकबस्टर साबित

KGF स्टार यश इन दिनों खूब सुर्खियों में है। एक्टर की पिछली फिल्म बाक्स ऑफिस पर ब्लाकबस्टर साबित हुई थी। जिसके बाद से फैंस एक्टर की अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में एक्टर एक मीडिया हाउस केे इवेंट में शामिल हुए थे। इस दौरान एक्टर ने बहुत से मुद्दों पर बात की। यश ने इस इवेंट में अपने माता-पिता के बारे में भी बात की। एक्टर ने कहा कि उनके पिता इंडस्ट्री के लाइमलाइट से दूर रहना चाहते है। बता दें कि यश के पिता एक बस ड्राइवर है। 
1667816287 yash kgf
हाल ही में यश एक मीडिया इवेंट में शामिल हुए थे। इस दौरान एक्टर से हर तरह के मुद्दों पर अपनी राय रखी। इसके साथ ही यश ने अपने स्ट्रगल के दिनों पर भी बात की। स्ट्रगल के दिनों पर बात करते हुए यश ने बताया कि उनके पिता बस ड्राइवर है और यश के स्टारडम वाली लाइफ से खुद को दूर रखते हैं। एक्टर ने इस दौरान इस बात का भी खुलासा किया कि उनके पिता ऐसे क्यों करते हैं। दरअसल में एक्टर से पूछा गया कि क्या केजीएफ के सुपर हिट होने के बाद उनके पिता समझते हैं कि यश कितने बड़े स्टार बन चुके हैं? 
1667816305 yash 1 1667645397
इसका जवाब देते हुए यश ने कहा कि नहीं उनके माता-पिता के लिए कुछ भी नहीं बदला है। एक्टर ने बताया कि जब उनकी फिल्म  मिस्टर एंड मिसेज रामाचारी सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई थी। तब भी उनके पिता एक बस ड्राइवर के रुप में ही काम कर रहे थे। यश के पिता ने उनसे कहा कि आपकी इज्जत आपसे है, आपकी इंडस्ट्री के लिए मिलने वाली नकली है। 
1667816325 fgz4607veaass4a
एक्टर ने आगे बताया कि उनके पिता ने उनसे कहा-’ अगर मुझे एक सफल स्टार के पिता के रूप में जाना जा रहा है तो ये समय की बात है। कुछ समय के बाद ये बदल भी सकता है।  हर शुक्रवार आपको खुद को साबित करना होता है। तो उन्होंने कहा था- हमें इससे दूर रखो, अगर इसकी आदत लग गई तो मुश्किल होगी।’ 
1667816351 pic
यश ने बताया कि, ‘मेरे माता पिता मुश्किल से ही मेरी कोई फिल्म इवेंट्स देखने आते हैं वो कभी मेरे किसी शूट पर नहीं आए हैं। घर पर मेरे दोस्त आज भी मुझे पहले जैसा ही ट्रीट करते हैं आपका घर पर पहले जैसा ही रहना जरूरी है, नहीं तो आप आगे का नहीं सोच पाते हैं।’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।