केजीएफ चैप्टर 2 के टीजर में स्मोकिंग सीन को लेकर हुआ विवाद, यश को आया लीगल नोटिस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

केजीएफ चैप्टर 2 के टीजर में स्मोकिंग सीन को लेकर हुआ विवाद, यश को आया लीगल नोटिस

अभी हाल ही में ‘केजीएफ चैप्टर 2’ का टीजर सामने आया है। अब इस पर विवाद भी खड़ा

अभी हाल ही में ‘केजीएफ चैप्टर 2’ का टीजर सामने आया है। अब इस पर विवाद भी खड़ा हो गया। अब कन्नड़ एक्टर यश को लीगल नोटिस आया है। दरअसल, फिल्म के टीजर में यश पर फिल्माए गए स्मोकिंग सीन को देखने के बाद कर्नाटक हेल्थ डिपार्टमेंट ने एक्टर के खिलाफ शो कॉज नोटिस जारी किया है। 
टीजर में दिखाए गए एक सीन में यश मशीन गन के लाल-गर्म बैरल से सिगरेट जला रहे हैं। इसी सीन को लेकर नोटिस जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि टीजर और पोस्टर दोनों ही सिगरेट पीने को भड़ावा देते हैं। हालांकि, इस टीजर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटाने की अपील तक की गई है। नोटिस में कहा गया कि अगर फिल्म, टीजर या पोस्टर में ऐसा कुछ दिखाया जाता है तो उसके साथ वॉर्निंग यानी चेतावनी भी जारी करनी चाहिए। ‘धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है’ जैसी चेतावनी देना ज़रूरी है। 
1610790700 screenshot 2
आपको बता दे, नोटिस में लिखा गया है, ‘यश आप एक अच्छे दिल वाले इंसान हो और आपकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है। आपके एक्शन ऐसे होने चाहिए, जो युवाओं को गुमराह न करें। हम चाहते हैं कि आप सिगरेट पीने के खिलाफ हमारे अभियान में शामिल हों।’ 
1610790762 77303018 2517408201719427 2715596197573996082 n
टीजर में यश के इस सीन के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर फैंस ने खूब शेयर किए है। ये सीन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। ये फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी। लोग इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।