फिल्म' KGF 2' ने रिलीज से पहले ही ओपनिंग बॉक्स-ऑफिस पर की जबरदस्त कमाई, एडवांस बुकिंग ने तोड़े रिकॉर्ड - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिल्म’ KGF 2′ ने रिलीज से पहले ही ओपनिंग बॉक्स-ऑफिस पर की जबरदस्त कमाई, एडवांस बुकिंग ने तोड़े रिकॉर्ड

फिल्म ने भले ही आज बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी हो लेकिन ‘KGF 2’ हिंदी में रिलीज होने

रॉकिंग स्टार यश की ‘KGF 2’ सिनेमाघरों में रिलीज होते ही तहलका मचा चुकी है। चारों तरफ सिर्फ और सिर्फ बस फिल्म का शोर है। वहीं थिएटर्स में बस लोगों की सीटियां और तालियों की गूंज सुनाई दे रही है। वहीं सोशल मीडिया पर केजीएफ 2, यश, संजय दत्त और रवीना टंडन ट्रेंड हो रहे हैं। वैसे यश में संजय दत्त और रवीना टंडन जैसे नामी हिंदी फिल्म स्टार्स के साथ मिलकर अपनी पैन-इंडियन फिल्म ‘KGF 2’ में क्या बवाल किया है वो तो ट्रेलर में ही नजर आ गया। 
1649930336 17
बता दें, फिल्म ने भले ही आज बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी हो लेकिन ‘KGF 2’ हिंदी में रिलीज होने से पहले ओपनिंग बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन, एडवांस टिकट बुकिंग और स्क्रीन काउंट के रिकॉर्ड बना चुकी है। केजीएफ की रिलीज़ का माहौल क्या है इसका अंदाजा केवल इसी बात से बखूबी लगाया जा सकता है कि फिल्म के हिंदी वर्जन ने बिना रिलीज़ हुए ही सिर्फ और सिर्फ एडवांस बुकिंग से RRR हिंदी का ओपनिंग कलेक्शन पीछे छोड़ दिया है। 
1649930348 16
पिछले दिनों जूनियर एनटीआर और राम चरण की राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आरआरआर’ ने हिंदी में पहले दिन एडवांस बुकिंग से 24।50 करोड़ का नेट कलेक्शन जुटा डाला है। वहीं केजीएफ ने rrr हिंदी का ओपनिंग बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन पछाड़ दिया है। इसका मतलब हुआ कि कोरोना महामारी के बाद रिलीज हुई ‘सूर्यवंशी’, ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ ‘83’ और ‘बच्चन पांडे’ जैसी बड़ी फिल्में तो अपने आप पीछे छूट गई हैं। 
1649930468 untitled 6
वहीं टिकट बिकने कि बात करें तो बुधवार की शाम 5 बजे तक लगभग ‘KGF 2’ (हिंदी) के साढ़े 4 लाख टिकट बिक चुके थे। इस मामले में यश की फिल्म से आगे महज एक फिल्म ‘बाहुबली 2’ है। जी हां, प्रभास की इस फिल्म ने एडवांस में साढ़े 6 लाख टिकट बेचे थे।  बताते चले, कोरोना वायरस महामारी के बाद ‘KGF 2’ सबसे बड़ी हिंदी रिलीज होगी। यह फिल्म 4500 के स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।