केरल के दंपती ने अभिनेता धनुष के साथ किया ऐसा काम, कोर्ट ने एक्टर को जारी किया समन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

केरल के दंपती ने अभिनेता धनुष के साथ किया ऐसा काम, कोर्ट ने एक्टर को जारी किया समन

धनुष साउथ इंडस्ट्री के मशहूर सितारों में से एक हैं। और अब ये कहना भी गलत नही होगा

धनुष साउथ इंडस्ट्री के मशहूर सितारों में से एक हैं। और अब ये कहना भी गलत नही होगा की बॉलीवुड में उन्होंने अपनी खासा पहचान बना ली हैं।  और इस कदर अपनी पहचान बनाई हैं की उनके फैंस उनकी मूवी रिलीज़ होने की बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। वह अक्सर अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहते हैं, लेकिन इस बार वह किसी अलग वजह से चर्चा में हैं। तो क्या हैं वो वजह जानते हैं इस रिपोर्ट में।  
1651647877 dhanush
एक दंपती ने धनुष को बनाया अपना बेटा 
दरअसल केरल के एक दंपती ने धनुष को लेकर जो दावा किया है उससे सभी हैरान हैं। और उससे सुनकर अब आप भी हैरान हो जाएंगे। दरअसल केरल के दंपती कथिरेसन और उनकी पत्नी मीनाक्षी का दावा है कि अभिनेता धनुष उनके बेटे हैं। इस दंपति ने मद्रास हाईकोर्ट में केस दर्ज कराया था, जो पिछले कई साल से चल रहा है।और अब इस वजह से मद्रास हाईकोर्ट ने अभिनेता को समन भी भेजा है। 
कोर्ट ने अभिनेता को भेजा समन 
वही रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मामले में कोर्ट ने धनुष को समन जारी किया है। कथिरेसन ने अदालत में दावा किया था कि अभिनेता ने डीएनए जांच के फर्जी दस्तावेज जमा किए थे, जिसके लिए उन्होंने पुलिस जांच की मांग भी की थी। साथ ही कथिरेसन ने एक अपील दायर कर अदालत से उस आदेश को रद्द करने के लिए कहा है जो 2020 में पारित किया गया था, जिसमें डीएनए रिपोर्ट को सही बताया गया था।
1651647908 picधनुष के दंपती के आरोपों से किया इंकार 
1651647931 10 101585 dhanush wallpapers hd thiruvilayadal arambam dhanush hd 202205815677
वही इस दंपती का कहना है कि धनुष उनके तीसरे बेटे हैं। वह फिल्मों में काम करने के लिए उनका घर छोड़कर चले गए थे। साथ ही कथिरेसन ने खुद को अभिनेता का माता-पिता बताते हुए 65 हजार रुपये हर महीने मुआवजे की मांग की है। वहीं दूसरी ओर धनुष ने दंपती के सभी आरोपों से इनकार कर दिया है। वही कथिरेसन की याचिका को मदुरै हाई कोर्ट में खारिज कर दिया गया था जिसके बाद उन्होंने मद्रास हाई कोर्ट में इस मामले में गुहार लगाई थी। मामले का संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने अभिनेता धनुष के खिलाफ नोटिस जारी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।