किसी भी खास फेस्टिवल या ऑफिस और कॉलेज के फॉर्मल इवेंट्स पर सिंपल और एलिगेंट साड़ी लुक क्रिएट करना चाहती हैं, तो कीर्ति सुरेश की ये बेहद खूबसूरत कांजीवरम साड़ी स्टाइल कर सकती हैं
इस लुक में कीर्ति ने ट्रेंडी व्हाइट कांजीवरम साड़ी को कंट्रास्ट ब्लू और गोल्डन ब्लाउज के साथ कैरी किया है
आप भी कीर्ति का ये साड़ी लुक सटल मेकअप और फ्रेश गजरे के साथ स्टाइल कर सकती हैं
एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने इस लुक में बेहद खूबसूरत और सुपर ट्रेंडी फ्लोरल प्रिंट्स के साथ व्हाइट कॉटन साड़ी को ड्रेप किया है
फेस्टिव सीजन या फॉर्मल इवेंट्स के लिए बढ़िया कॉटन साड़ी की तलाश में हैं, तो कीर्ति की ये फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी डिजाइनर स्लीवलेस ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती हैं
किसी भी शादी या कॉकटेल पार्टी पर सुपर स्टाइलिश और खूबसूरत साड़ी स्टाइल करना चाहती हैं, तो बिना कुछ सोचे समझे कीर्ति सुरेश की व्हाइट एंब्रॉयडेड नेट साड़ी ट्राई कर सकती हैं
इस लुक में कीर्ति सुरेश ने बेहद खूबसूरत एंब्रॉयडेड नेट साड़ी को स्टाइलिश डायमंड ज्वेलरी और न्यूड मेकअप के साथ कैरी किया है
आप भी ये व्हाइट साड़ी लुक मैसी बन और फ्लावर हेयर एक्सेसरीज के साथ ट्राई कर सकती हैं
पार्टी फंक्शन में एथेनिक लुक क्रिएट करने की बात करें तो यंग गर्ल्स के बीच लाइट पेस्टल कलर्स के आउटफिट और मिनिमल न्यूड मेकअप लुक काफी पॉपुलर और ट्रेंडिंग है
आप भी ऐसी ही थीम के साथ लुक क्रिएट करना चाहती हैं, तो कीर्ति सुरेश का ये खास रॉयल आइवरी एंब्रॉयडेड साड़ी लुक ट्राई कर सकती हैं
इस लुक में कीर्ति ने ब्राउनिश न्यूड मेकअप के साथ हैवी इयरिंग्स को कैरी किया है, आप भी कीर्ति का ये साड़ी लुक ट्राई कर सकती हैं
इस लुक में कीर्ति ने बेहद खूबसूरत सिल्वरिश व्हाइट साड़ी को हाफ स्लीव्स बोटनेक ब्लाउज के साथ कैरी किया है
आप भी कीर्ति का ये टिश्यू साड़ी लुक स्मोकी आई मेकअप और मिनिमल ज्वेलरी के साथ स्टाइल कर सकती हैं
इस तरह का सिंपल और सटल साड़ी लुक पार्टी फंक्शन से लेकर फॉर्मल इवेंट्स तक हर जगह जचता है