वरुण धवन की बेबी जॉन फिल्म से साउथ की एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने डेब्यू किया है, फिल्म के प्रमोशन के चलते कीर्ति इन दिनों खूब चर्चा में हैं
वैसे तो कीर्ति को लोग साउथ सिनेमा से पहले से जानते हैं, लेकिन अब जब बॉलीवुड में उन्होंने डेब्यू किया है तो लोगों को उनके बारे में जाने की जिज्ञासा बढ़ गई है
आज हम आपको कीर्ति सुरेश से जुड़ी उन बातों को जिनके बारे में शायद ही किसी को मालूम हो
कीर्थी सुरेश का जन्म 17 अक्टूबर 1992 को चेन्नई के तामिलनाडू में हुआ था, कीर्ति 32 साल की हैं, बता दें कि बैकग्राउंड भी सिनेमा से है
कीर्ति सुरेश के पिता सुरेश कुमार और मां मेनका भी फिल्म इंडस्ट्री से ही हैं, कीर्ती के पिता निर्माता हैं तो उनकी मां अभिनेत्री हैं
कीर्ति ने तमिलनाडु से ही अपनी पढ़ाई पूरी की,एक्ट्रेस ने केंद्रीय विद्यालय तिरुअनंतपुरम, केरल में एडमिशन लिया
बता दें कि उन्होंने हायर एजुकेशन के लिए पर्ल इंस्टीट्यूट में एडमिशन लिया, जहां से उन्होंने फैशन डिजाइनिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की
एक्ट्रेस को फिल्म में काम करने का शौक है, जिस वजह से उन्होंने मॉडलिंग शुरू कर दी
आपको बता दे की कीर्ति ने अपने करके की शुरुआत साल 2000 में मलयालम फिल्म पायलट से की, इसमें वह एक बाल कलाकार के रूप में नजर आईं
इसके बाद साल 2013 में रिलीज हुई मलयालम फिल्म गितांजलि में अपनी पहली मुख्य भूमिका निभाई, कीर्ति को साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म महंति से पहचान मिली
हाल ही में एक्ट्रेस में बिजनेसमैन एंटनी थाटिल से शादी की है ,कीर्ति और एंटनी एक दूसरे को पिछले 15 सालों से डेट कर रहे थे
रिपोर्ट्स की मानें तो कीर्ति सुरेश और एंटनी का प्यार स्कूल टाइम से ही शुरू हुआ था, तब दोनों 12वीं में था
पहले दोस्ती हुई और फिर दोस्ती प्यार में बदल गई है, दोनों ने 12 दिसंबर को गोवा में एक दूसरे का हाथ हमेशा-हमेशा के लिए थाम लिया