Keerthy Suresh: Baby John की एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश के बारे में ये 10 बातें नहीं जानते होंगे आप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Keerthy Suresh: Baby John की एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश के बारे में ये 10 बातें नहीं जानते होंगे आप

469543302184319427790726176858385307711709054n

वरुण धवन की बेबी जॉन फिल्म से साउथ की एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने डेब्यू किया है, फिल्म के प्रमोशन के चलते कीर्ति इन दिनों खूब चर्चा में हैं

470898584184340111470726171622410786993173237n

वैसे तो कीर्ति को लोग साउथ सिनेमा से पहले से जानते हैं, लेकिन अब जब बॉलीवुड में उन्होंने डेब्यू किया है तो लोगों को उनके बारे में जाने की जिज्ञासा बढ़ गई है

462540021184215639280726174435056382331662449n

आज हम आपको कीर्ति सुरेश से जुड़ी उन बातों को जिनके बारे में शायद ही किसी को मालूम हो

468814258184306102210726172183203017828868016n

कीर्थी सुरेश का जन्म 17 अक्टूबर 1992 को चेन्नई के तामिलनाडू में हुआ था, कीर्ति 32 साल की हैं, बता दें कि बैकग्राउंड भी सिनेमा से है

470901223184345894810726175906881305558989444n

कीर्ति सुरेश के पिता सुरेश कुमार और मां मेनका भी फिल्म इंडस्ट्री से ही हैं, कीर्ती के पिता निर्माता हैं तो उनकी मां अभिनेत्री हैं

463363178184227653200726171083471641945007551n

कीर्ति ने तमिलनाडु से ही अपनी पढ़ाई पूरी की,एक्ट्रेस ने केंद्रीय विद्यालय तिरुअनंतपुरम, केरल में एडमिशन लिया

471425478184343833600726174868505692620353528n

बता दें कि उन्होंने हायर एजुकेशन के लिए पर्ल इंस्टीट्यूट में एडमिशन लिया, जहां से उन्होंने फैशन डिजाइनिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की

363441885183461965840726178328425342844663811n

एक्ट्रेस को फिल्म में काम करने का शौक है, जिस वजह से उन्होंने मॉडलिंग शुरू कर दी

47017327318432451936072617160935627381040778n

आपको बता दे की कीर्ति ने अपने करके की शुरुआत साल 2000 में मलयालम फिल्म पायलट से की, इसमें वह एक बाल कलाकार के रूप में नजर आईं

455922391184123193950726172751760910775486532n

इसके बाद साल 2013 में रिलीज हुई मलयालम फिल्म गितांजलि में अपनी पहली मुख्य भूमिका निभाई, कीर्ति को साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म महंति से पहचान मिली

470040007184326045850726174940673040613165759n 2

हाल ही में एक्ट्रेस में बिजनेसमैन एंटनी थाटिल से शादी की है ,कीर्ति और एंटनी एक दूसरे को पिछले 15 सालों से डेट कर रहे थे

470308342184326045310726174807458555427993366n 2

रिपोर्ट्स की मानें तो कीर्ति सुरेश और एंटनी का प्यार स्कूल टाइम से ही शुरू हुआ था, तब दोनों 12वीं में था

470901597184337169850726171253978460186811681n

पहले दोस्ती हुई और फिर दोस्ती प्यार में बदल गई है, दोनों ने 12 दिसंबर को गोवा में एक दूसरे का हाथ हमेशा-हमेशा के लिए थाम लिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।