Keerthy Suresh ने रचाई बॉयफ्रेंड Antony Thattil संग शादी, मंगलसूत्र पहनते वक्त इमोशनल हुईं एक्ट्रेस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Keerthy Suresh ने रचाई बॉयफ्रेंड Antony Thattil संग शादी, मंगलसूत्र पहनते वक्त इमोशनल हुईं एक्ट्रेस

Keerthy Suresh ने बॉयफ्रेंड एंटनी थाटिल संग की शादी, इमोशनल हुईं एक्ट्रेस

साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड एंटनी थाटिल से आज 12 दिसंबर को शादी कर ली है. कपल ने उन्होंने गोवा में सात फेरे लिए और जिंदगी भर के लिए एक-दूसरे का साथ निभाने की कस्में खाईं. रिपोर्ट्स के मुताबिक कीर्ति और सुरेश ने एक दूसरे को 15 साल तक डेट किया और अब दोनों ने एक होने का फैसला किया. शादी की तस्वीरें सामने आ गई हैं और कपल इन तस्वीरों में वाकई काफी खूबसूरत लग रहे हैं.

470040007184326045850726174940673040613165759n

हिंदू रीति-रिवाज से की शादी

कीर्ति सुरेश ने कुछ दिन पहले ही तिरुपति में अपनी शादी का वेन्यू बताया था. उसी के मुताबकि उन्होंने गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग की. कपल ने आज 12 दिसंबर को हिंदू रीति-रिवाज से शादी की वहीं कल 13 दिसंबर को कपल क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी करेंगे. शादी की तस्वीरें कीर्ति और एंटनी ने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है.

470308342184326045310726174807458555427993366n

कीर्ति ने सोशल मीडिया पर दिखाई शादी की झलक

कीर्ति और एंटनी ने अपने इस खास दिन की तस्वीरें सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की हैं. तस्वीरों में कीर्ति और एंटनी ने इस खास पलों को देखा जा सकता है. जिसमें एक्ट्रेस को दो लुक में देखा गया पहले लुक में उन्होंने ट्रेडिशनल यलो एंड ग्रीन साड़ी और ट्रेडिशनल ज्वैलरी के साथ मेकअप किया वहीं थाटिल ने भी ट्रेडिशनल साउथ इंडियन अटायर कैरी किया. वहीं दूसरे लुक में कीर्ति ने मरुन साड़ी और मैचिंग ज्वैलरी पहनी और एंटनी ने ऑफ व्हाईट कुर्ता पहना. तस्वीरें वाकई एक ट्रेडिशनल साउथ इंडियन वेडिंग की वाइब दे रही हैं.

469917516184326045400726178397635557863209638n

एक्ट्रेस का वर्कफ्रंट

कीर्ति सुरेश की अपकमिंग और मोस्ट अवेटेड फिल्म बेबी जॉन है जिसमें वे वरुण धवन के अपोजिट नजर आएंगी. इस फिल्म से वे अपना बॉलीवुड करने जा रही हैं. इसके अलावा कीर्ति केन्नवड़ी और रिवोल्वर रीता में नजर आएंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − 7 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।