Keerthy Suresh Love Story: कीर्ति सुरेश ने सुनाई मोहब्बत की फिल्मी दास्तान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Keerthy Suresh love Story: कीर्ति सुरेश ने सुनाई मोहब्बत की फिल्मी दास्तान

470901597184337169850726171253978460186811681n

कीर्ति सुरेश ने 12 दिसंबर 2024 को अपने लॉन्ग टाइम पार्टनर एंटनी थट्टिल से शादी की थी, कपल 15 साल से सीक्रेट रिलेशनशिप में था, लेकिन अब कीर्ति ने अपनी लव स्टोरी शेयर की है

470040007 18432604585072617 4940673040613165759 n

गैलाट्टा इंडिया से बात करते हुए कीर्ति सुरेश ने अपने और एंटनी थट्टिल की फिल्मी लव स्टोरी के बारे में बताया. उन्होंने खुलासा किया कि वे 15 साल से साथ हैं

469727742 18432604594072617 7632023202589038163 n

कीर्ति सुरेश ने कहा- ‘हम ऑर्कुट के दिनों में वापस जाते हैं, मैंने इस आदमी पर निशाना साधने की पहल की थी. एक रेस्टोरेंट में मिलने से पहले हम एक महीने तक खूब बातें करते रहे थे

470039985 18433162669072617 1310244145427096127 n

मैं अपनी फैमिली के साथ थी और मैं उससे मिल नहीं सकी, इसलिए मैंने उसे आंख मारी और चली गई

470308342 18432604531072617 4807458555427993366 n

एक्ट्रेस ने आगे कहा- ‘बाद में मैंने कहा कि अंगर हिम्मत है तो मुझे प्रपोज करो यार. उन्होंने पहली बार मुझे 2010 में प्रपोज किया था और 2016 में चीजें सीरियस हो गईं

470476951 18433162696072617 8823305724161217030 n

कीर्ति ने बताया- ‘उन्होंने (एंटनी ने) मुझे एक प्रॉमिस रिंग दी, जिसे मैंने तब तक नहीं हटाया जब तक हमारी शादी नहीं हो गई, आप इसे मेरी सभी फिल्मों में भी देख सकते हैं’

469917516 18432604540072617 8397635557863209638 n

कीर्ति ने आगे बताया कि एंटनी से शादी करना उनके लिए सपने जैसा था इसीलिए शादी के दौरान उनकी आंखों में आंसू आ गए था

469725792 18432604558072617 7811607305607961302 n

उन्होंने आगे कहा- ‘ये एक सपना है क्योंकि हमने भागने के बुरे सपने देखे हैं, मेरा दिल भर आया, ये हमारे लिए एक इमोशनल मूमेंट था. हम हमेशा से यही चाहते थे.’

470424153 18433162651072617 7686594519651313986 n

अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर बात करते हुए कीर्ति ने कहा- ‘हमने डेटिंग तब शुरू की जब मैं 12वीं में थी और वो कतर में काम करता था

470046226 18433162678072617 5559265736269319512 n

वो मुझसे सात साल बड़ा था. हमारा रिश्ता 6 साल तक लॉन्ग डिस्टेंस वाला रहा, हमने महामारी के दौरान ही साथ रहना शुरू किया था.’

469740519184331627140726176744823969069691450n

आखिर में कीर्ति सुरेश एंटनी को अपने लिए लकी बताती हैं, वो कहती हैं- ‘वो मेरे करियर को लेकर काफी सपोर्टिव रहे हैं

468388829 18433162705072617 3294457876874674932 n

अगर कोई ये सोच रहा है कि मैं उनके लिए लकी है, तो मुझ पर भरोसा करें, मैं लकी हूं कि वो मेरे पास है’

47092419118433716994072617613499569025655836n

बता दें कि कीर्ति सुरेश ने हालिया रिलीज फिल्म ‘बेबी जॉन’ के साथ बॉलीवुड डेब्यू किया है, वरुण धवन स्टारर ये फिल्म साउथ मूवी ‘थेरी’ का रीमेक है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।