Keerthy Suresh: थाईलैंड में कीर्ति सुरेश ने पति एंटनी संग एंजॉय किया हनीमून, शेयर की तस्वीरें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Keerthy Suresh: थाईलैंड में कीर्ति सुरेश ने पति एंटनी संग एंजॉय किया हनीमून, शेयर की तस्वीरें

472251289184369211890726177499850669056700795n

कीर्ति सुरेश ने सोशल मीडिया पर अपनी हनीमून की कई तस्वीरें शेयर की हैं, वे फोटो में खूब मस्ती करती नजर आ रही हैं

47242321618436921093072617479417782245215771n

बता दें कि कीर्ति ने सोशल मीडिया पर थाईलैंड में अपने हनीमून की दिल छू लेने वाली तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की है

47281363218436921102072617803662393685284354n

हालांकि कीर्ति ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें वे सिंगल ही नजर आ रही हैं और उनके पति एंटनी ने उनकी तस्वीरें क्लिक करने में बिजी रहे

472251289184369211890726177499850669056700795n

कीर्ति हनीमून पर थाईलैंड के किसी आईलैंड पर हैं, इस तस्वीर में हैट लगाए ब्लू कलर के आउटफिट में काफी प्यारी लग रही हैं और वे फूड एंजॉय करती दिख रही हैं

472627031184369211530726172812751541252893320n

कीर्ति ने इस दौरान आईलैंड पर खूब बोटिंग भी की, इस तस्वीर में एक्ट्रेस ने बैक से पोज किया है, वे बड़ा सा हैट लगाए हुए हैं और नाव में बैठी दिख रही हैं

47281363218436921102072617803662393685284354n

इस तस्वीर में कीर्ति का साइड फेस नजर आ रहा है और गॉगल्स लगाए हुए कुछ सोचती हुई नजर आ रही हैं

472113662184369211350726175064438749046895606n

इस तस्वीर में कीर्ती सन किस्ड सेल्फी देती नजर आ रही हैं और वे बेहद प्यारी लग रही हैं

472550451184369211320726171517147799479464248n

इस दौरान कीर्ति ने नारियल पानी भी खूब पीया इसकी तस्वीर भी एक्ट्रेस ने शेयर की है

47254480718436921222072617688917556222436053n

इस तस्वीर में एक्ट्रेस अपने पति संग अपना आसमान में हो रही आतिशबाजी को एंजॉय करती दिख रही हैं

472627031184369211530726172812751541252893320n

इस तस्वीर में कीर्ति मिरर सेल्फी लेती दिख रही हैं, ये फोटो बयां कर रही हैं कि बेबी जॉन एक्ट्रेस ने थाईलैंड में अपने रोमांटिक वेकेशन के दौरान खूब मस्ती की

472515826184369212340726172496025597502004803n

हालांकि एक्ट्रेस की आखिरी तस्वीर ने फैंस को परेशान कर दिया, दरअसल पोटो में एक्ट्रेस ब्लैंकेट ओढ़े हुए मुंह में थर्मामीटर लगाए नजर आ रही हैं

4728406545272410003379028482501583467462716nKareena-Saif Ali Khan Pics: बर्फीली वादियों में सैफ संग रोमांटिक हुईं करीना, देखें फोटोज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।