कीर्ति सुरेश ने सोशल मीडिया पर अपनी हनीमून की कई तस्वीरें शेयर की हैं, वे फोटो में खूब मस्ती करती नजर आ रही हैं
बता दें कि कीर्ति ने सोशल मीडिया पर थाईलैंड में अपने हनीमून की दिल छू लेने वाली तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की है
हालांकि कीर्ति ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें वे सिंगल ही नजर आ रही हैं और उनके पति एंटनी ने उनकी तस्वीरें क्लिक करने में बिजी रहे
कीर्ति हनीमून पर थाईलैंड के किसी आईलैंड पर हैं, इस तस्वीर में हैट लगाए ब्लू कलर के आउटफिट में काफी प्यारी लग रही हैं और वे फूड एंजॉय करती दिख रही हैं
कीर्ति ने इस दौरान आईलैंड पर खूब बोटिंग भी की, इस तस्वीर में एक्ट्रेस ने बैक से पोज किया है, वे बड़ा सा हैट लगाए हुए हैं और नाव में बैठी दिख रही हैं
इस तस्वीर में कीर्ति का साइड फेस नजर आ रहा है और गॉगल्स लगाए हुए कुछ सोचती हुई नजर आ रही हैं
इस तस्वीर में कीर्ती सन किस्ड सेल्फी देती नजर आ रही हैं और वे बेहद प्यारी लग रही हैं
इस दौरान कीर्ति ने नारियल पानी भी खूब पीया इसकी तस्वीर भी एक्ट्रेस ने शेयर की है
इस तस्वीर में एक्ट्रेस अपने पति संग अपना आसमान में हो रही आतिशबाजी को एंजॉय करती दिख रही हैं
इस तस्वीर में कीर्ति मिरर सेल्फी लेती दिख रही हैं, ये फोटो बयां कर रही हैं कि बेबी जॉन एक्ट्रेस ने थाईलैंड में अपने रोमांटिक वेकेशन के दौरान खूब मस्ती की
हालांकि एक्ट्रेस की आखिरी तस्वीर ने फैंस को परेशान कर दिया, दरअसल पोटो में एक्ट्रेस ब्लैंकेट ओढ़े हुए मुंह में थर्मामीटर लगाए नजर आ रही हैं
Kareena-Saif Ali Khan Pics: बर्फीली वादियों में सैफ संग रोमांटिक हुईं करीना, देखें फोटोज