Keerthy Suresh Ethnic Look: वेडिंग सीजन के लिए परफेक्ट हैं कीर्ति सुरेश के ये ट्रेडिशनल लुक्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Keerthy Suresh Ethnic Look: वेडिंग सीजन के लिए परफेक्ट हैं कीर्ति सुरेश के ये ट्रेडिशनल लुक्स

keerthysureshofficial 1685278950 3112667898907612342 2275936616

कीर्ति सुरेश देखने में बेहद खूबसूरत होने के साथ-साथ सुपर टैलेंटेड,कॉन्फिडेंट और फैशनेबल हैं। कीर्ति प्रोफेशनल शूट्स से हटकर पर्सनल लाइफ में अधिकतर एथेनिक आउटफिट्स को स्टाइल करना पसंद करती हैं।

keerthysureshofficial 1704642342 3275099804106802743 2275936616

कीर्ति देखने में बेहद खूबसूरत होने के साथ-साथ सुपर टैलेंटेड,कॉन्फिडेंट और फैशनेबल हैं

keerthysureshofficial 1724685230 3443231729501564978 2275936616

कीर्ति सुरेश प्रोफेशनल शूट्स से हटकर पर्सनल लाइफ में अधिकतर एथेनिक आउटफिट्स को स्टाइल करना पसंद करती हैं

keerthysureshofficial 1693752229 3183746913268955609 2275936616

ऐसे में इस वेडिंग सीजन आप भी कीर्ति के खूबसूरत एथेनिक वार्डरोब से कुछ बढ़िया आउटफिट ऑप्शंस जैसे लहंगा,साड़ी और सूट डिजाइंस ट्राई कर सकती हैं

keerthysureshofficial 1726055126 3454723254735546279 2275936616

एक्ट्रेस ने इस लुक में बेहद खूबसूरत और सुपर ट्रेंडी मस्टर्ड कलर का प्लेन चूड़ीदार सेट मैचिंग दुपट्टे और गोल्डन इयररिंग्स के साथ कैरी किया है

keerthysureshofficial 1722168836 3422122694782208356 2275936616

कीर्ति ने बेहद खूबसूरत ब्लैक कलर की फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी को डिजाइनर हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है

keerthysureshofficial 1722168836 3422122694824131592 2275936616 1

आजकल इस तरह की फ्लोरल प्रिंटेड साड़ियां काफी ट्रेंडी और पॉपुलर हैं,जिन्हें आप किसी भी वेडिंग इवेंट पर एक्सेसरीज के साथ कैरी कर सकती हैं

keerthysureshofficial 1685278950 3112667898907612342 2275936616 1

इस लुक में कीर्ति ने मल्टीकलर फ्लोरल प्रिंटेड लहंगे को सुपर स्टाइलिश ऑफ शोल्डर ब्लाउज और मैचिंग फ्लोरल दुपट्टे के साथ कैरी किया है

keerthysureshofficial 1718212185 3388931896812850577 2275936616

इस लुक में कीर्ति ने ब्लश पिंक कलर की खास साड़ी को स्टाइलिश स्ट्रैपी ब्लाउज के साथ कैरी किया है

keerthysureshofficial 1647268514 2793813247032493338 2275936616

एक्ट्रेस ने इस लुक में बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश मस्टर्ड पेप्लम कुर्ता सेट खास गोल्डन झुमको के साथ कैरी किया है

keerthysureshofficial 1678714357 3057600103488932440 2275936616

किसी भी खास इवनिंग कॉकटेल इवेंट पर रेट्रो स्टाइल लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो एक्ट्रेस का ये ब्लैक साड़ी लुक स्टाइल कर सकती हैं

keerthysureshofficial172908063334801030473859677182275936616

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five + 18 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।