Keerthy Suresh Ethnic Look: वेडिंग सीजन के लिए बेस्ट हैं, कीर्ति सुरेश के खूबसूरत ट्रेडिशनल लुक्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Keerthy Suresh Ethnic Look: वेडिंग सीजन के लिए बेस्ट हैं, कीर्ति सुरेश के खूबसूरत ट्रेडिशनल लुक्स

459334135184166731540726178361155635048138079n

एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने इस लुक में बेहद खूबसूरत और सुपर ट्रेंडी मस्टर्ड कलर का प्लेन चूड़ीदार सेट मैचिंग दुपट्टे और गोल्डन इयररिंग्स के साथ कैरी किया है

459289130184166731870726176972008985083648905n

हैवी गोल्डन बॉर्डर वाला ये चूड़ीदार सेट आप किसी भी वेडिंग फंक्शन में कीर्ति की तरह ट्रेंडी ब्रेड हेयर स्टाइल और सटल मेकअप के साथ कैरी कर सकती हैं

453189839184090915510726173816579280077032559n

इस वेडिंग सीजन स्पेशल एथेनिक लुक में कीर्ति सुरेश ने बेहद खूबसूरत ब्लैक कलर की फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी को डिजाइनर हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है

453146178184090915960726178716157935010752879n

आजकल इस तरह की फ्लोरल प्रिंटेड साड़ियां काफी ट्रेंडी और पॉपुलर हैं, जिन्हें आप किसी भी वेडिंग इवेंट पर ट्रेंडी फ्लावर हेयर एक्सेसरीज के साथ कैरी कर सकती हैं

3502360317989873517987987506203771773212706n

जो लड़कियां वेडिंग फंक्शंस पर लहंगा लुक ट्राई करना चाहती हैं, तो कीर्ति सुरेश का ये ड्रीमी फ्लोरल प्रिंटेड लहंगा ट्राई कर सकती हैं

3494420977581750926773813200349701954831307n

इस लुक में कीर्ति ने मल्टीकलर फ्लोरल प्रिंटेड लहंगे को सुपर स्टाइलिश ऑफ शोल्डर ब्लाउज और मैचिंग फ्लोरल दुपट्टे के साथ कैरी किया है

35025734513892273449833722161475426321573660n

जो इसे मॉडर्न और क्लासी लुक दे रहा है, आप कीर्ति का ये लुक जरूर ट्राई कर सकती हैं

448102540184014348400726171104518177486602387n

इस लुक में कीर्ति ने ब्लश पिंक कलर की खास साड़ी को स्टाइलिश स्ट्रैपी ब्लाउज के साथ कैरी किया है

448044957184014348640726171859303932691250044n

कीर्ति का ये साड़ी लुक काफी एलिगेंट और टाइमलेस है, आप इस साड़ी को क्लीन सटल मेकअप और फ्लोरल हेयर एसेसरीज के साथ ट्राई कर सकती हैं।

2757997474872153829328077790357891063296420n

एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने इस लुक में बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश मस्टर्ड पेप्लम कुर्ता सेट खास गोल्डन झुमको के साथ कैरी किया है

2756909636636126417238868987762110336055989n

आप भी खास पार्टी फंक्शन के लिए कीर्ति का ये आउटफिट गोल्ड प्लेटेड इयरिंग्स और ब्रेड हेयर स्टाइल के साथ स्टाइल कर सकती हैं

3357376265600228428644746160318032583967469n

किसी भी शादी पार्टी फंक्शन या खास इवनिंग कॉकटेल इवेंट पर रेट्रो स्टाइल लुक क्रिएट करना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश का ये ऑल ब्लैक साड़ी लुक व्हाइट पर्ल ज्वेलरी विद कंट्रास्ट ग्रीन स्टोन के साथ स्टाइल कर सकती हैं

3335275898790956201874344138122345020693561n

इस खास साड़ी लुक में कीर्ति के मेकअप की बात करें तो उन्होंने ब्राउन लिप्स के साथ आंखों को बोल्ड कोहल काजल लुक से कंप्लीट किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen − 7 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।