कीर्ति सुरेश ने फाइनली कंफर्म कर दिया है कि वे अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड एंटनी संग शादी करने जा रही हैं, एक्ट्रेस ने ये भी खुलासा कर दिया है कि वे कब और कहां सात फेरे लेंगी
साउथ की टॉप एक्ट्रेस में से एक कीर्ति सुरेश इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं, एक्ट्रेस के जल्द शादी करने वाली हैं वहीं कीर्ति ने भी फाइनली कंफर्म कर दिया है कि वे अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड एंटनी थाटिल के साथ शादी कर रही हैं
वहीं कीर्ति ने भी फाइनली कंफर्म कर दिया है कि वे अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड एंटनी थाटिल के साथ शादी कर रही हैं,चलिए जानते हैं एक्ट्रेस कब सात फेरे लेंगी?
रिपोर्ट की मानें तो एक्ट्रेस हाल ही में अपने परिवार के सदस्यों के साथ आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में दर्शन के लिए पहुंची थीं
इस दौरान पैपराज़ी से बातचीत में एक्ट्रेस ने बॉयफ्रेंड एंटनी के साथ अपनी शादी की कंफर्मेशन की और खुलासा किया कि वे दिसंबर 2024 में शादी के बंधन में बंधेंगे
एक्ट्रेस ने कहा, “अगले महीने मेरी शादी है, इसीलिए मैं श्रीवरु के दर्शन के लिए आई हूं. शादी गोवा में होगी
हालांकि एक्ट्रेस ने अपनी शादी की तारीखों की पुष्टि नहीं की है, लेकिन रूमर्स फैले हैं कि फंक्शन 11 और 12 दिसंबर को उनके करीबी और फैमिली की मौजूदगी में होंगे
इस महीने की शुरुआत में कीर्ति ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर के जरिए एंटनी के साथ अपने रिश्ते को कंफर्म किया था
एक्ट्रेस ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, “15 साल और गिनती अभी भी जारी है और ये हमेशा रहेगी,”उन्होंने कैप्शन में ‘एनवाईकेई’ को हाइलाइट किया था
कीर्ति जल्द ही वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं,यह फिल्म 25 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।