Keerthy Suresh ने बॉयफ्रेंड Antony Thattil संग शादी की पुष्टि, जानें शादी की तारीख और वेन्यु - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Keerthy Suresh ने बॉयफ्रेंड Antony Thattil संग शादी की पुष्टि, जानें शादी की तारीख और वेन्यु

Keerthy Suresh ने बॉयफ्रेंड Antony Thattil के साथ शादी की तारीख और वेन्यु की घोषणा की

image 2132191

कीर्ति सुरेश ने फाइनली कंफर्म कर दिया है कि वे अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड एंटनी संग शादी करने जा रही हैं, एक्ट्रेस ने ये भी खुलासा कर दिया है कि वे कब और कहां सात फेरे लेंगी

image 7639791

साउथ की टॉप एक्ट्रेस में से एक कीर्ति सुरेश इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं, एक्ट्रेस के जल्द शादी करने वाली हैं वहीं कीर्ति ने भी फाइनली कंफर्म कर दिया है कि वे अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड एंटनी थाटिल के साथ शादी कर रही हैं

image 3026467

वहीं कीर्ति ने भी फाइनली कंफर्म कर दिया है कि वे अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड एंटनी थाटिल के साथ शादी कर रही हैं,चलिए जानते हैं एक्ट्रेस कब सात फेरे लेंगी?

image 8762056

रिपोर्ट की मानें तो एक्ट्रेस हाल ही में अपने परिवार के सदस्यों के साथ आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में दर्शन के लिए पहुंची थीं

image 689395

इस दौरान पैपराज़ी से बातचीत में एक्ट्रेस ने बॉयफ्रेंड एंटनी के साथ अपनी शादी की कंफर्मेशन की और खुलासा किया कि वे दिसंबर 2024 में शादी के बंधन में बंधेंगे

image 5796349

एक्ट्रेस ने कहा, “अगले महीने मेरी शादी है, इसीलिए मैं श्रीवरु के दर्शन के लिए आई हूं. शादी गोवा में होगी

image 3081105

हालांकि एक्ट्रेस ने अपनी शादी की तारीखों की पुष्टि नहीं की है, लेकिन रूमर्स फैले हैं कि फंक्शन 11 और 12 दिसंबर को उनके करीबी और फैमिली की मौजूदगी में होंगे

1732000437 antony 1

इस महीने की शुरुआत में कीर्ति ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर के जरिए एंटनी के साथ अपने रिश्ते को कंफर्म किया था

antony thattil and keerthy suresh

एक्ट्रेस ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, “15 साल और गिनती अभी भी जारी है और ये हमेशा रहेगी,”उन्होंने कैप्शन में ‘एनवाईकेई’ को हाइलाइट किया था

image 6606683

कीर्ति जल्द ही वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं,यह फिल्म 25 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।