गोवा में Keerthy Suresh और Antony Thattil की शादी, सामने आईं खूबसूरत तस्वीरें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गोवा में Keerthy Suresh और Antony Thattil की शादी, सामने आईं खूबसूरत तस्वीरें

keerthysureshofficial173399319635213126144550755112275936616

साउथ की मशहूर एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश आखिरकार अपने लॉन्ग-टर्म ब्वॉयफ्रेंड एंथनी थाटिल के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं।

keerthysureshofficial173399319635213126144550273082275936616

अब कीर्ति और एंथनी की पहली शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

keerthysureshofficial173399319635213126144383859672275936616

इस तस्वीर में कीर्ति सुरेश शादी के मंडप में काफी खुश नजर आ रही हैं, वहीं एंथनी थाटिल भी उन्हें प्यार से देख रहे हैं।

keerthysureshofficial173399319635213126144382000752275936616

इस तस्वीर में कीर्ति और एंथनी अग्नि के पास बैठे नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि कीर्ति और एंथनी ने गोवा में सभी रस्मों के साथ शादी की।

keerthysureshofficial173399319635213126145640358672275936616

इन तस्वीरों में एंथनी कीर्ति के गले में मंगलसूत्र डालते नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि कीर्ति ने अपनी शादी में हरे रंग की पारंपरिक साड़ी पहनी थी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

keerthysureshofficial173399319635213126144550755112275936616

इस तस्वीर में कीर्ति सुरेश पारंपरिक गहनों से सजी नजर आ रही हैं।

keerthysureshofficial173399319635213126145640909712275936616

एंथनी और कीर्ति एक दूसरे को वरमाला पहनाते हुए खूब मस्ती कर रहे हैं। फोटो में दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं।

keerthysureshofficial173399319635213126144467208952275936616

अपनी शादी की इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कीर्ति सुरेश ने कैप्शन में लिखा, ‘हमारे प्यार के लिए।’ इन तस्वीरों के सामने आने के बाद लोग कीर्ति और एंथनी को बधाई दे रहे हैं।

keerthysureshofficial173399319635213126144467383662275936616

आपको बता दें कि एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश जल्द ही फिल्म ‘बेबी जॉन’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में कीर्ति वरुण धवन के साथ नजर आएंगी।

keerthysureshofficial173324588035150436724403744552275936616

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five + eleven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।