KBC - 25 लाख के सवाल पर शो छोड़ने वाले कंटेस्टेंट ने 'कंप्यूटर जी' पर ही कसा तंज, जानिए क्या कहा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

KBC – 25 लाख के सवाल पर शो छोड़ने वाले कंटेस्टेंट ने ‘कंप्यूटर जी’ पर ही कसा तंज, जानिए क्या कहा

हाल ही में KBC के एपिसोड में हॉट पर बैठने का मौका मिला नोएडा से आए भावेश झा

सोनी चैनल पर प्रसारित होने वाले हिट गेम शो कौन बनेगा करोड़पति के 11वें सीजन में एक के बाद एक कंटेस्टेंट आकर रकम जीत रहे है और अपनी किस्मत बदल रहे है। हाल ही के एपिसोड में हॉट पर बैठने का मौका मिला नोएडा से आए भावेश झा को जिन्होंने इस गेम शो में 12.50 लाख रूपए जीते। 
1572594058 600
12.50 लाख जीतने के बाद भावेश के सामने 25 लाख का जो सवाल आया, उसका जवाब उनके पास नहीं था। इस वजह से उन्होंने गेम को क्विट किया पर हॉट सीट छोड़ने से पहले उन्होंने ‘कंप्यूटर जी’ पर ही सवाल खड़ा कर दिया, जिससे शो के होस्ट अमिताभ भी हैरान रह गए। 
1572594064 603
 25 लाख के सवाल का जवाब नहीं दे पाने पर गेम छोड़ने वाले भावेश कंप्यूटर जी के सवाल पर इतना झल्ला गए की कहा ‘कंप्यूटर जी जाने कैसे-कैसे सवाल पूछ रहे हैं।’ भावेश से 25 लाख रु का सवाल पूछा गया था, ‘वजन के हिसाब से निर्मित सबसे बड़ा विमान कौन सा है। इसका जवाब है- antonvov an-225 myria । 
1572594077 604
मूलत: बिहार के मधुबनी से आने वाले भावेश ने शो के दौरान अमिताभ बच्चन से काफी बातचीत की और आखिर में सवाल का जवाब पता ना होने की वजह से उन्होंने कंप्यूटर जी पर ही तंज कस दिया। 
1572594092 601
भावेश के शो क्विट करने करने के बाद यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात नरेंद्र कुमार ने सब्से कम समय में जवाब देकर हॉट सीट पर बैठने का मौका पाया। एपिसोड के अंत तक नरेन्द्र ने  10 हजार रु जीते थे और अगले एपिसोड में उनके साथ खेल को आगे बढ़ाया जायेगा। 
1572594099 606
शो में आने वाले कंटेस्टंटों से अमिताभ बच्चन काफी बातचीत करते है और अपने बारे में भी दिलचस्प किस्से बताते है।  उनके इसी अंदाज से हॉट सीट पर पहुंचने वाले लोग बेहद खुश और संतुष्ट रहते है। 
1572594106 602

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।