Kaun Banega Crorepati 10: इस सीजन की पहली विजेता करोड़पति मिल गयी...इस दिन आएगा ये खास शो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Kaun Banega Crorepati 10: इस सीजन की पहली विजेता करोड़पति मिल गयी…इस दिन आएगा ये खास शो

Kaun Banega Crorepati शो के सीजन 10 का पहला करोड़पति का विजेता मिल चुका है। कौन बनेगा करोड़पति

Kaun Banega Crorepati शो के सीजन 10 का पहला करोड़पति का विजेता मिल चुका है। कौन बनेगा करोड़पति को बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन होस्ट करते हैं।

kaun banega crorepati season 10 reason for amitabh bachchan hosted show

इस सीजन का पहला करोड़पति मिला गया है

sa 1506654200

Kaun Banega Crorepati सोनी टीवी पर आता है और इस शो की पहली करोड़पति विजेता के बारे में सोनी टीवी ने सोशल मीडिया पर एक टीजर शेयर किया है। बता दें कि इस सीजन की पहली करोड़पति विजेता बिनिता जैन बनने वाली हैं।

सोनी टीवी ने किया है टीजर शेयर

index 1 1

बिनिता जैन असम के गुवाहाटी की रहने वाली हैं। Kaun Banega Crorepati के इस टीजर से यह तो पता लग रहा है कि बिनिता ने एक करोड़ रुपए तो जीत लिए हैं लेकिन अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वह उस सवाल का जवाब दे पाती हैं जिसपर 7 करोड़ रुपए मिलेंगे।

2 अक्टूबर को होगा इस एपिसोड का प्रसारण

Screenshot 2 47

बता दें कि Kaun Banega Crorepati के इस एपिसोड का प्रसारण दो अक्टूबर को रात 9 बजे टीवी पर आएगा। सोनी टीवी ने अपने इस टीजर के साथ एक कैप्शन भी दिया है जिसमें लिखा है कि ‘ज्ञान के इस दसवें अध्याय में मिल गई हैं पहली करोड़पति। पर क्या उससे भी आगे जीत पाएंगी बिनिता जी’।

इस सीजन में किए हैं कई बदलाव

KBC 4

बता दें कि Kaun Banega Crorepati के इस साल के सीजन में अपने सारे ही पुराने सीजने की तुलना में बहुत कुछ बदलाव किए हैं। इस शो को इस बार बहुत ज्यादा से रियल फील कराने की पूरी कोशिश की गई है जिससे यह रियल दिख सके।

pjimage 4 45

वहीं बात करें विजता को पैसा ट्रांस्फर करने की तो डिजिटल बैंक्स की शुरूआत की है जिससे की यह सब रियल दिखे। दूसरी तरफ हमेशा से ही बिग बी का इस शो को होस्ट करने का अंदाज हमेशा की तरह निराला ही रहा है।

1536906228 shyam

यहां देख सकते हैं इस के पहले करोड़पति की वीडियो

https://www.instagram.com/p/BoL4WcJCI9t/?utm_source=ig_embed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।