एक्ट्रेस कहकशां पटेल के पति की अचानक हुई मौत, श्रद्धांजलि देने पहुंचे सेलेब्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एक्ट्रेस कहकशां पटेल के पति की अचानक हुई मौत, श्रद्धांजलि देने पहुंचे सेलेब्स

बॉलीवुड एक्ट्रेस और सोशलाइट कहकशां पटेल के पति और पटेल इंटीग्रेटेड लॉजिस्टिक्स लिमिटेड के एक्जिक्यूटिव वाइस चेयरपर्सन आरिफ

बॉलीवुड एक्ट्रेस और सोशलाइट कहकशां पटेल के पति और पटेल इंटीग्रेटेड लॉजिस्टिक्स लिमिटेड के एक्जिक्यूटिव वाइस चेयरपर्सन आरिफ पटेल का मुंबई में देर रात निधन हो गया। 47 साल के आरिफ की मौत कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुई है। आरिफ ने पूर्व एक्ट्रेस  कहकशां पटेल से शादी करी थी। उनके दो बेटे अरहान और नुमैरे हैं। आरिफ मुंबई के मशहूर बिजनेसमैन थे। 
1564480286 actres

बॉलीवुड स्टार्स आरिफ को श्रद्घांजलि देने पहुंचे

आरिफ की मौत की खबर सुनते ही कई सारे बॉलीवुड सितारे कहकशां को सांत्वना देने के लिए उनके घर भी पहुंचे। इन सेलेब्स में मलाइका अरोड़ा,शकील लड़क,सुनली शेट्टी और उनकी पत्नी माना,साजिद नडियाडवाला,मनीष मल्होत्रा,संजय कपूर,महीप कपूर,रणवीर सिंह की मां अंजू भवनानी,मान्यता दत्त आदि के नाम शामिल हैं। 
1564480136 stars
1564480152 sunil shtty
1564480173 bollywood
1564480198 bollywood stars
1564480211 stars
1564480228 strs
1564480242 strs (2)
1564480256 bollywod
1564480265 66667791 2359437074149470 7418144450095375671 n

कहकशां पटेल कौन हैं 

कहकशां मुंबई सोशल सर्किल में एक फेमस नाम है। उन्होंने बॉलीवुड की फिल्म हेरा-फेरी में दो आइटम नंबर किए थे। इन्होंने कई म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है। इतना ही नहीं कहकशां टीवी जगत में भी काम कर चुकी हैं।
1564480353 kehkasshan patel
 उन्होंने काफी पहले सुपरहिट मुकाबला,पब्लिक डिमांड,सुपर 10 जैसे शो की एंकरिंग भी की थी। इसके आलावा कहकशां बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों की दोस्त है। शादी के बाद कहकशां बॉलीवुड से दूर हो गई। लेकिन उन्हें अक्सर बॉलीवुड की पार्टियों में देखा जाता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।